Bihar Band: 70वीं BPSC परीक्षा पुनः आयोजित करने और बहाली परीक्षा में पेपर लीक मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बिहार बंद का अह्वान किया है। अररिया में AIMIM और भीम आर्मी का समर्थन मिला। पप्पू यादव की युवा शक्ति के कार्यकर्ता, AIMIM और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरे और बिहार बंद के तहत बाजार में जबरन दुकानें बंद कराईं।
Bihar Band: जबरन दुकानों को कराया बंद
बंद समर्थक बाजार में घूमते और समूह में दुकानें बंद कराते नजर आए। बंद समर्थक सड़क पर उतर आए और NH 27 फोरलेन सड़क को जाम कर यातायात बाधित कर दिया। जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बंद समर्थकों ने यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया। बंद के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया और BPSC चेयरमैन और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
ये भी पढ़ेंः- BPSC Protest : सांसद पप्पू यादव ने 12 जनवरी को बिहार बंद का किया आह्वान
सड़क पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन
बंद के समर्थन में समर्थक अपनी मांगों के समर्थन में तख्तियां लेकर बाजार समेत पूरे सड़क पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। युवा शक्ति के जितेंद्र यादव और AIMIM व भीम आर्मी के अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टोलियां बंद को सफल बनाने में लगी रहीं।