Paonta Sahib Cloudburst: सिरमौरी ताल में लापता दो के मिले शव, तीन की तलाश

17
sirmauri-tal-cloudburst-flood
symbolic pic

नाहन: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल की मुगलावाला पंचायत के सिरमौरी ताल (Sirmauri Tal) में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। कुछ घरों में मलबा भर गया है। सिरमौरी ताल गांव में भारी बाढ़ के कारण एक मकान पूरी तरह ढह गया। इस हादसे में 5 लोग लापता हो गए हैं। वहीं, पांच में से 2 के शव भी बरामद कर लिए गए हैं।

लापता लोगों की पहचान कुलदीप सिंह (63), उनकी पत्नी जीतो देवी (57), विनोद कुमार की पत्नी रजनी (31), बेटा नितेश (10) और 8 साल की बेटी दीपिका के रूप में हुई है। इसके अलावा शव किसका मिला है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। बादल फटने से अचानक आई बाढ़ से लोग आधी रात को ही अपना घर छोड़कर एनएच-707 पर आ गये. बता दें कि राजबन से लेकर सतौन तक राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। वहीं, डीसी सिरमौर सुमित खिमटा भी सिरमौरी ताल (Sirmauri Tal) पहुंच गए हैं, जबकि लापता लोगों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें..बागवानों के सेब को मंडियों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकताः सीएम सुक्खू

कुल्लू में 500 फीट गहरी खाई में गिरी जीप, ड्राइवर की मौत

कुल्लू जिले की उझी घाटी में बीती रात एक जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जीप के खाई में गिरने से उसमें सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, जीप का ड्राइवर नेरी-फोजल रोड पर गाड़ी मोड़ने लगा, इसी दौरान उसने नियंत्रण खो दिया और जीप सड़क से करीब 500 फीट नीचे पीछे की ओर गिर गई। मौके पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि मृतक युवक की पहचान सुंदर सिंह (22) निवासी काठी कुकड़ी फौजल के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की भी जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)