Pankaj Tripathi ने खुद को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा ये एक सपने के सच होने जैसा

5

Pankaj Tripathi: बॉलीवुड के मशहूर और शानदार अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी फिल्म मैं अटल हूं को लेकर चर्चा में हैं। उनकी ये फिल्म इसी 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। इस फिल्म में अभिनेता का किरदार काफी पसंद किया जा रहा है। मैं अटल हूं एक बायोपिक हैं जिसमे पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं। अभिनेता ने अपने स्तर से इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री का किरदार बखूबी निभाया है। अब इसी बीच पंकज त्रिपाठी ने अपनी मां को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

मेरी मां को नहीं पता मैं क्या करता हूं: Pankaj Tripathi

पंकज त्रिपाठी ने कहा कि, ‘मेरी मां को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि मैं क्या करता हूं। एक दिन वो मुझे बता रही थी कि, घर पर कोई मेरे बारे में पूछने आया था। उन्हें नहीं पता था कि, मैं इतना लोकप्रिय हूं। मेरी मां पिछले कुछ दिनों से मेरे साथ मुंबई में रह रही थीं लेकिन वह हर दिन मुझसे गांव वापस जाने के लिए जिद करती रहती थी। वो सादा जीवन जीने की आदी हैं और उन्हें ऐसा ही रहना पसंद है।’

ये भी पढ़ें: Ram Mandir Prana Pratishtha: अयोध्या में जलाई गई 108 फीट की अगरबत्ती, 45 दिन तक महकेगी रामनगरी

Pankaj Tripathi को मिला था राष्ट्रीय पुरस्कार

बता दें कि, पंकज त्रिपाठी को फिल्म मिमी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान को लेकर अभिनेता ने कहा कि, राष्ट्रीय पुरस्कार मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था। ये एकमात्र सफलता थी जिसे मैं हमेशा हासिल करना चाहता था। जब मैं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में था तब आशीष विद्यार्थी ने ये पुरस्कार जीता था। इसके बाद पिंजरा के लिए मनोज ने ये अवॉर्ड जीता। तब से मैं सोच रहा था कि, मैं यह पुरस्कार कब जीतूंगा।

अगर हम अभिनेता के काम की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज फिल्म ओह माय गॉड 2, फुकरे 3 थी। इसके अलावा वो वेब सीरीज कड़क सिंह में नजर आए थे। आने वाले दिनों में उनकी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में नजर आने वाले हैं, ये फिल्म 19 जनवरी को रिलीज होने जा रही।​

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)