नई दिल्ली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay)की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा “मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं। हम राष्ट्रीय प्रगति और गरीबों की सेवा के लिए उनके प्रयासों को कभी नहीं भूलेंगे। उनकी दृष्टि से प्रेरित होकर, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि काम करने का दौर यह सुनिश्चित करने के लिए घड़ी कि विकास का लाभ वंचितों और दलितों तक पहुंचे।”
ये भी पढ़ें..पड़ोस में रहने वाले 5 लड़कों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, पॉक्सो के तहत केस दर्ज
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘उन्होंने अंत्योदय और एकात्म मानववाद के जरिए हर व्यक्ति को देश की प्रगति में सहभागी बनाने का रास्ता दिखाया. दीनदयाल जी के जनकल्याण के मार्ग पर चलकर मोदी सरकार को जोड़ रही है। वंचितों को मुख्यधारा में लाना।” साथ ही एक ट्वीट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘एकात्म मानववाद के प्रणेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, अद्वितीय विचारक पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर। आपका संपूर्ण जीवन उत्थान और उत्थान को समर्पित रहा।’ समाज के अंतिम व्यक्ति की।” एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए समर्पित। आप हमेशा प्रेरणा बनकर हमारे पथ को आलोकित करते रहेंगे।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘आजादी के बाद समाज के निचले तबके के कल्याण की बात करने वाली आवाज एक साजिश का शिकार हो गई। पं. दीनदयाल उपाध्याय ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने अंत्योदय की बात को देश में प्रसिद्ध किया और दुनिया।” इस बीच, दिल्ली भाजपा नेताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में स्थापित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी, मनोज तिवारी, डॉ. हर्षवर्धन, विजय गोयल, विजेंद्र गुप्ता और वीरेंद्र सचदेवा मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)