छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: विकास कार्यों पर लापरवाही पड़ी भारी, 75 सचिवों को नोटिस

रायपुर: बलौदाबाजार कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर पंचायत के विकास कार्यों में गंभीर लापरवाही बरतने के चलते जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने शनिवार को 75 सचिवों (Panchayat sachiv) को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है।

ये भी पढ़ें..भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने बनाया रिकाॅर्ड, चार गानों ने 100...

उक्त सचिवों में विकासखंड बलौदाबाजार के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंजी सचिव (Panchayat sachiv) बाबूलाल साहू,अहिल्दा काशीराम रजक, भद्रापाली भूषण वर्मा, सिरियाडीह रामगोपाल, खैरताल वीरेन्द्र कुमार साहू, मुड़ियाडीह रामनाथ बंधे, शुक्लाभाठा रामकुमार वर्मा, पहंदा संत कुमार अनंत, भरसेली प्रेमलाल हिरवानी करमदा विजय कुमार बांधकर, कोलियारी पुष्पा साहू। विकासखंड भाटापारा के अंतर्गत पंचायत सचिव रामपुर संतोष कुमार ध्रुव, केसला कांति ध्रुव, अमेठी ओमप्रकाश जोशी, करहीबाजार सुंदरलाल पाल, पासीद संतोष ध्रुव, मेकरी बृजलाल कैवर्त, टोनाटार खेदूराम निषाद, खोलवा बंशीलाल वर्मा, बोरसी ध विष्णु प्रसाद वर्मा, पौसरी लखेश्वर, दतरेंगा भोजराम साहू, खपराडीह राजेन्द्र कोशले, लालपुर प्रीतम कुमार बघेल, परसवानी क बहोरिक मरावी, अकोली दिलवर सिंह, कोनी मनहरण लाल धीवर।

विकासखंड पलारी के अंतर्गत पंचायत सचिव ससहा देवेन्द्र मिरी, केसला हेमराम पटेल, ठेलकी सोमकुमार साहू, कोनारी भोजराम पटेल, सर्रा सुरेश कुमार। विकासखंड कसडोल के अंतर्गत पंचायत सचिव (Panchayat sachiv) मल्दी जगदीश कैवर्त्य, बलौदा मोहित राम, मटिया हेमलाल साहू आदि शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)