पलवल महापंचायत: सर्वजातीय हिंदू महापंचायत में ऐलान, 28 को फिर शुरू होगी ब्रजमंडल यात्रा

0
18

Palwal Sarvajati Hindu Mahapanchayat Brajmandal Yatra start again 28th

पलवल: रविवार को पलवल जिले में सर्वजातीय हिंदू महापंचायत हुई, जिसमें 51 लोगों की कमेटी ने 28 अगस्त को ब्रजमंडल की अधूरी यात्रा को पूरा करने का निर्णय लिया। सर्वजातीय हिंदू महापंचायत में सोहना-तावडू से विधायक संजय सिंह ने इसे पूरा करने की बात कही।

देव सेना फ़रीदाबाद के अध्यक्ष ब्रज भूषण सैनी ने महापंचायत में पहुंचकर ऐलान किया कि वह 20 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर महापंचायत करेंगे। सरकार से मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये देने की भी अपील की गई। घायलों को सरकारी नौकरी और 50 लाख रु। नूंह जिले को खत्म करने की भी मांग की जा रही है। महापंचायत में शामिल हुए लोगों का कहना है कि नूंह दंगे की जांच एनआईए से कराई जानी चाहिए। नूंह में बसे रोहिंग्या लोगों को जिले से बाहर किया जाए। दंगों के लिए फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के विधायक मामन खान नूंह जिम्मेदार हैं। उनके खिलाफ मामला दर्ज करने, गिरफ्तार करने और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बदलने की भी मांग की गई।

अध्यक्षता चौधरी अरुण जैलदार ने की

मेवात के 40 हिंदू पाल और 12 मुस्लिम पाल के अध्यक्ष चौधरी अरुण जैलदार के मार्गदर्शन में सर्वजातीय हिंदू महापंचायत हुई। इस महापंचायत में हजारों की संख्या में हिंदू समाज के लोग पहुंचे हैं। वहीं, हरियाणा गौरक्षा दल के उपाध्यक्ष आचार्य आजाद, सोहना तावडू के विधायक संजय सिंह, पलवल के पूर्व विधायक सुभाष चौधरी भी इस महापंचायत में शामिल हुए।

पहली महापंचायत नूंह में होनी थी

आपको बता दें कि पहले यह महापंचायत नूंह में होनी थी, लेकिन प्रशासन ने कर्फ्यू और माहौल को देखते हुए इजाजत नहीं दी, जिसके बाद पलवल के नूंह-पलवल रोड पर स्थित पोंडारी गांव में यह महापंचायत हुई। इस महापंचायत में 28 अगस्त को नूंह में ब्रज मंडल यात्रा पूरी करने का निर्णय लिया गया। इस यात्रा के दौरान 31 जुलाई को नूंह में हिंसा हुई थी। इस महापंचायत को लेकर नूंह पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट पर रही। इसमें नफरत भरे भाषण देने वालों पर नजर रखने के लिए खुफिया तंत्र अलर्ट पर था। यहां भाषण देने वाले वक्ता की खुफिया एजेंसी ने रिकॉर्डिंग कर ली है।

मांग – पत्र

ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा मिलनी चाहिए।

दंगाइयों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

कांग्रेस विधायक मामन खान के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

दंगों की जांच एनआईए से कराई जाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)