Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeहरियाणाPalwal Road Accident : स्कॉर्पियो-कैंटर की जोरदार टक्कर, हादसे में 2 की...

Palwal Road Accident : स्कॉर्पियो-कैंटर की जोरदार टक्कर, हादसे में 2 की मौत, 3 घायल

Palwal Road Accident : राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ, जब एक कैंटर ड्राइवर ने लापरवाही से वाहन को साइड में मोड़ते हुए स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को घटना में होडल गढ़ी के हेमराज द्वारा चलाई जा रही स्कॉर्पियो में सवार सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मथुरा के उमराला गांव के योगेश को गंभीर हालत में दिल्ली एम्स रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पवन, हेमराज और विशाल का पलवल के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी    

मुंडकटी थाना प्रभारी रेनू शेखावत ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि, करमन गांव के पुष्पेंद्र उर्फ पवन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि, वे दो अलग-अलग गाड़ियों में मथुरा के सिरतला गांव के दोस्त हेमराज को प्याला गांव छोड़ने जा रहे थे। सराय गांव के पास कैंटर चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद कैंटर चालक वाहन लेकर फरार हो गया , वहीं पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई।

ये भी पढ़ें : कर्नाटक हादसे पर राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया दुख, आर्थिक मदद का किया ऐलान

Palwal Road Accident : घायलों की हालत बताई जा रही गंभीर    

उन्होंने बताया कि, तीनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोनू व योगेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मुंडकटी थाना पुलिस ने कैंटर के अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें