पलवल: पलवल जिले में ट्रक में बेरहमी से लादे गए 40 पशुओं के हाथ, पैर और मुंह बांधकर पुलिस ने मुक्त करा लिया है। पुलिस ने चार पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
होडल थाना प्रभारी छत्रपाल ने शनिवार को बताया कि पीपुल फॉर एनिमल्स एनजीओ के सदस्य महानगरी (करनाल) निवासी सजय ने बताया कि कुछ लोग ट्रक में बड़ी संख्या में पशुओं को बेरहमी से मारने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने होडल में नाकाबंदी कर ट्रक को रोक लिया। मिली जानकारी के मुताबिक जब पुलिस ने तिरपाल हटाकर ट्रक को चेक किया तो उसमें 40 जानवर बेरहमी से ठूंस दिए गए थे, जो मरणासन्न हालत में हैं। उसका मुंह और पैर बांधकर कार में पैक कर दिया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर पशुओं को वाहन से नीचे उतारा। इस दौरान पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें-J&K: कुपवाड़ा से आतंकवादियों का मददगार गिरफ्तार, जैश-ए-मोहम्मद के लिए करता था काम
आरोपियों ने अपना नाम और पता जिला करनाल के गांव बसताड़ा निवासी रमेश, जिला बागपत के गांव गंगा खेड़ी निवासी संजीव कुमार, गांव साधु निवासी अमित, जिला मुजफ्फरनगर बताया. संजय कुमार की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की गई तो इसमें ट्रक मालिक मुजफ्फरनगर निवासी विनीत प्रताप की संलिप्तता पाई गई। विनीत को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है कि वे पशुओं को कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)