Pali: सीवर की सफाई करने के दौरान बड़ा हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आए 3 युवकों की मौत

10

pali-sewerage-chambe-three-death

पालीः राजस्थान के पाली शहर सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आए तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे उपचार के लिए राजकीय बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा रात करीब दो बजे जबकि, शवों को शनिवार सुबह चार बजे बाहर निकाला जा सका।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 10 बजे पांच सफाईकर्मी मैरिज गार्डन के सीवरेज चैंबर की सफाई करने पहुंचे थे। चैंबर शादी समारोह के वेस्ट (खाने) से भरा हुआ था। इनमें से चार युवक हौद में उतरे हुए थे और एक युवक रस्सा लेकर बाहर खड़ा था। जैसे ही वे हौद की गहराई में पहुंचे जहरीली गैस की चपेट में आ गए। वहीं दम घुटने से बेहोश होकर चैंबर में ही गिर गए। वहीं बाहर खड़े युवक ने अंदर फंसे युवकों को बचाने के लिए रस्से के सहारे सीवरेज चैंबर उतरा, लेकिन उसका भी जहरीली गैस से दम घुटने लगा। हालांकि वह बाहर सुरक्षित निकल आया।

ये भी पढ़ें..MP: डीजे पर डांस को लेकर जमकर हुई मारपीट, एक की मौत, कई जख्मी

कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए शव

इस हादसे में पुराना बस स्टैंड वाल्मीकि बस्ती निवासी विशाल (28), करण (22) और बापूनगर वाल्मीकि बस्ती निवासी भरत (20) की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर नगर परिषद टीम और औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सभी बॉडी बाहर निकाला गया। जबकि घायल मंडिया रोड कालूजी बगेची निवासी 22 साल का रितिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह हादसा शुक्रवार रात 10 बजे हुआ और बचाव टीम ने शनिवार सुबह करीब 4 बजे तीनों के शव बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि सीवरेज चैंबर की सफाई करने उतरे सफाईकर्मियों के पास जहरीली गैस से बचने के लिए किसी तरह के कोई उपकरण नहीं थे। इसलिए जैसे ही चैंबर में उतरे, गैस से उनका दम घुटने लगा। दरअसल सेंचुरी गार्डन का सीवर चैंबर सड़क पर बना हुआ है, जबकि विवाह स्थल बॉयलाज के अनुसार मैरिज हॉल के मालिक को अपने अधिकारी क्षेत्र की जमीन में ही शादी विवाह में होने वाले वेस्ट के निस्तारण के लिए हौद बनाना होता है। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)