Featured राजस्थान

फ्रेशर पार्टी में खाना खाने से बिगड़ी मेडिकल स्टूडेंट की तबीयत, 50 ज्यादा अस्पताल में भर्ती

पालीः राजस्थान के पाली जिले में रामासिया के निकट स्थित मेडिकल कॉलेज के करीब 50 स्टूडेंट फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) का शिकार हो गए। जिन्हें उपचार के लिए गुरुवार सुबह पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से अधिकतर को उल्टी-दस्त, पेट दर्द की शिकायत थी। हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर हैं।

ये भी पढ़ें..25 अगस्त से पेंट्री कार और जनरेटर वैन के साथ चलेगी एलटीटी-पटना एक्सप्रेस

मेडिकल कॉलेज में बुधवार शाम को वर्ष 2019 के स्टूडेंट ने वर्ष 2020 के मेडिकल स्टूडेंट को फ्रेशर पार्टी दी। पार्टी में करीब 250-300 स्टूडेंट का खाना था। जिसमें रबड़ी के घेवर, रसमलाई, रबड़ी चुस्की व दही का मट्ठा भी शामिल था। दूध से बनी मिठाइयां खाने एवं दही का मट्ठा पीने से संभवत स्टूडेंट फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) का शिकार हुए। सुबह करीब साढ़े पांच बजे कुछ स्टूडेंट काे उल्टी-दस्त तो कुछ को पेट दर्द की शिकायत होने लगी।

मेडिकल कॉलेज प्रिसिंपल दीपक वर्मा तक इसकी सूचना पहुंची तो उन्होंने तुरंत सभी स्टूडेंट को बांगड़ हॉस्पिटल भिजवाया। वहां पहले से डॉ प्रवीण गर्ग, डॉ एचएम चौधरी, पीएमओ रफीक कुरैशी तैयार रहे। दो वार्डों के नर्सिंग स्टॉफ को अलर्ट किया गया। उन्हें ट्रोमा वार्ड, हड्डी वार्ड व कुछ स्टूडेंट को मेडिकल वार्ड में भर्ती करवाया गया। फ्रेशर पार्टी में करीब 300 स्टूडेंट शामिल हुए थे।

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ दीपक वर्मा ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए करीब 50 स्टूडेंट को बांगड़ हॉस्पिटल इलाज के लिए लाया गया। सभी की हालत चिंता से बाहर हैं। संभवत दूध से बनी मिठाईयां व दही का मट्ठा पीने से स्टूडेंट फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)