Palanpur Road Accident : बनासकांठा जिले के अंबाजी और दांता के बीच त्रिसुलिया घाट हनुमान मंदिर के पास बस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक घायल हो गए। घायलों को पालनपुर हॉस्पिटल ले जाया गया है। शुरुआती जानकारी में बस चालक के नशे में होने की बात कही जा रही है। पुलिस समेत प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
25 से ज्यादा लोग हुए घायल
गुजरात के प्रसिद्ध शक्ति स्थल अंबाजी से सोमवार सुबह खेड़ा जिले के कठलाल निवासी यात्री बस में सवार होकर लौट रहे थे। त्रिसुलिया घाट हनुमान मंदिर के पास बस अचानक रेलिंग से टकरा कर पलट गई, जिससे दर्जनों यात्री घायल हो गए। बस में 52 लोग सवार बताए गए हैं। घटना में 4 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि 25 से ज्यादा घायलों को पालनपुर हॉस्पिटल ले जाया गया है।
ये भी पढ़ें: लैंड फॉर जॉब केस: लालू फैमिली को बड़ी राहत, लालू-तेजस्वी और तेज प्रताप को कोर्ट से मिली जमानत
Palanpur Road Accident: सड़क के किनारे रेलिंग से टकराई बस
यात्रियों के अनुसार बस चालक नशे में था और त्रिशूलिया घाट में मोड़ पर स्टेरिंग को नहीं संभाल पाया। इसके कारण बस सड़क किनारे रेलिंग में से टकराते हुए पलट गई। अंबाजी थाने के पुलिस इंस्पेक्टर आर बी गोहिल ने बताया कि, नडियाद और खेड़ा जिले के यात्री रविवार को अंबाजी दर्शन करने आए थे। दर्शन के बाद आज सुबह वापस अपने घर लौट रहे थे। इस बीच अंबाजी और दाता के बीच त्रिसुलिया घाट पर बस रेलिंग से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।