Palamu: दिशा की बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा, सांसद ने दिए निर्देश

0
5

पलामू (Palamu): जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में योजनाओं की समीक्षा की गयी।

पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों एवं उनके अनुपालन पर भी चर्चा की गई। सांसद ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को योजनाओं पर काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीसी ने पाटन के किशुनपुर स्थित जलापूर्ति योजना में टूटे पाइप को तुरंत बदलने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया।

कार्यों को समय पर पूरा करने के दिये निर्देश

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की वास्तविक स्थिति से अध्यक्ष को अवगत कराया। इस पर सभापति ने लक्ष्य आधारित कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सल्टौआ से करसो भाया मटौली सड़क पर स्थित गड्ढों को भरने का मामला उठाया। इसी प्रकार लेस्लीगंज मुख्य बाजार में मध्य विद्यालय के मुख्य द्वार के पास से अतिक्रमण को एक सप्ताह के अंदर हटाने का निर्देश सदर एसडीओ को दिया गया।

यह भी पढ़ें-Koderma: नए साल पर पर्यटक स्थलों पर जुटेंगे लोग, पुलिस सतर्क

एंबुलेंस वाहन के काम नहीं करने का उठाया मुद्दा

विधायक ने बिजली विभाग से संबंधित कई मुद्दे उठाये। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मियों को लेकर भी चर्चा हुई। पांकी प्रमुख ने पांकी में 108 एंबुलेंस वाहन के काम नहीं करने का मुद्दा उठाया। इस पर डीसी ने सीएस को यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक प्रखंड में 108 एंबुलेंस सेवा में रहे। बैठक में नल जल योजना में विभिन्न प्रकार की अनियमितता को दुरुस्त करने पर जोर दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)