पलामू (Palamu): मेदिनीनगर नगर निगम ने अभियान चलाकर शहरी क्षेत्र के विभिन्न बिजली खंभों और सरकारी संपत्ति पर लगे 400 बैनर पोस्टर हटाये। सरकारी दीवारों, बिजली के खंभों और सरकारी संपत्ति पर लगे विज्ञापन बोर्ड सड़क किनारे लगे पेड़ों पर भी नजर आ रहे थे। विज्ञापन बोर्ड लगाने के लिए पेड़ों को कीलों से छेदा जा रहा है।
इससे पेड़ भी सूख सकते हैं. यह बहुत छोटी सी बात लगती है, लेकिन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले इन कारणों पर निगम प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रेड़मा में नगर आयुक्त सह प्रशासक के निर्देश पर नगर प्रवर्तन दल द्वारा अवैध बैनर पोस्टर हटाने का काम किया गया. ब्रिज, कचहरी रोड, महिला महाविद्यालय, केजी स्कूल, कोऑपरेटिव मोड, सादिक चौक, स्टेशन रोड के आसपास कार्रवाई की गयी। 400 से अधिक अवैध बैनर पोस्टर हटाये गये। माइकिंग के जरिये चेतावनी भी दी गयी।
यह भी पढ़ें-Palamu: चार दिन बाद भी नहीं मिला धर्मेंद्र का शव, वापस लौटी NDRF की टीम
नियमों की उड़ायी जा रहीं धज्जियां
शहर के कुछ व्यवसायियों, शैक्षणिक संस्थानों और राजनीतिक दलों द्वारा अपने प्रचार-प्रसार के लिए सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग किया जा रहा है। शहर में बिजली के पोल निजी संस्थाओं के लिए प्रचार का साधन बन गये हैं। शहर के अधिकांश बिजली के खंभों व पेड़ों पर बिना अनुमति के विज्ञापनों के कटआउट, बैनर व बोर्ड देखे जा सकते हैं। इसी प्रकार विज्ञापन पोस्टर आदि भी बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाते हैं। सरकारी खंभों पर प्रचार बोर्ड लगाना गैरकानूनी है, लेकिन शहर में प्रशासन के सामने खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। इससे राजस्व की हानि हो रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)