Palamu: दुर्गा पूजा पंडालों को मिला पुरस्कार, इन समितियों ने मारी बाजी

0
27

durga-pooja-2023

Palamu: श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति मेदिनीनगर के तत्वावधान में शुक्रवार को नगर थाना में पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार शामिल हुए। उनके अलावा टाउन थाना प्रभारी अभय सिन्हा, महासमिति अध्यक्ष दुर्गा जौहरी व अन्य मौजूद थे। अध्यक्षता एवं संचालन अध्यक्ष दुर्गा जौहरी ने किया।

मौके पर दुर्गा पूजा के दौरान आकर्षक पंडाल, शोभायात्रा, साफ-सफाई, साज-सज्जा, प्रतिमा एवं अनुशासन के लिए 40 पूजा पंडालों को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल का प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, साहित्य समाज चौक एवं जीनियस क्लब बैरिया चौक को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार जय दुर्गे संघ बेलवाटिका एवं सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हाउसिंग कॉलोनी को दिया गया। इसी प्रकार तृतीय पुरस्कार मां भगवती क्लब सुदना एवं स्टूडेंट क्लब हॉस्पिटल चौक को दिया गया।

यह भी पढ़ेंः-Dhanteras 2023: रांची में धनतेरस पर गुलजार रहे बाजार, 1500 करोड़ का हुआ कारोबार

शोभायात्रा में मां शेरावली क्लब जीता

शोभायात्रा का प्रथम पुरस्कार मां शेरावाली क्लब रेड़मा, द्वितीय पुरस्कार बाल समाज कुंड मुहल्ला तथा तृतीय पुरस्कार जय भवानी संघ आढ़त रोड को दिया गया। स्वच्छता में प्रथम पुरस्कार रेलवे क्लब दुर्गा पूजा समिति, द्वितीय पुरस्कार दुर्गा पूजा समिति रेड़मा ठाकुरबाड़ी तथा तृतीय पुरस्कार प्रगतिशील युवा संघ निमिया को मिला।

सजावट में जनता सेवक संघ अव्वल

इसी प्रकार साज-सज्जा के लिए प्रथम पुरस्कार जनता सेवक संघ हॉस्पिटल चौक, द्वितीय पुरस्कार शांति विकास संघ अघोर आश्रम एवं तृतीय पुरस्कार किशोर समाज कुंड मुहल्ला को दिया गया। प्रतिमा का प्रथम पुरस्कार न्यू यूथ एसोसिएशन जेलहाता, द्वितीय पुरस्कार जय विजय संघ कांदू मुहल्ला और तृतीय पुरस्कार न्यू चिल्ड्रेन एसोसिएशन साहित्य समाज चौक को दिया गया। अनुशासन के लिए प्रथम पुरस्कार बंगीय दुर्गाबाड़ी, द्वितीय जय विजय संघ कांदू मुहल्ला तथा तृतीय बाबा क्लब काशीनगर को मिला। अन्य एसोसिएशनों को सांत्वना पुरस्कार दिये गये। इसके अलावा टॉप वन, टॉप टू, टॉप थ्री व ट्रैफिक प्रभारी को भी बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)