Monday, November 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशPalamu: गांव बनेंगे माॅडल, 265 पंचायतों में खरीदी जाएंगी बैटरीयुक्त कचरा गाड़ी

Palamu: गांव बनेंगे माॅडल, 265 पंचायतों में खरीदी जाएंगी बैटरीयुक्त कचरा गाड़ी

palamu-dc-baithak-swakshta-smiti

पलामू: उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक (Palamu District Water and Sanitation Committee meeting) की। बैठक में उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत चल रही एमवीएस, एसवीएस एवं क्लस्टर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

उपायुक्त ने जिला में गोबरधन के लिए चयनित एजेंसी शिवम कंपनी से पांकी प्रखंड के पंचायत सुंडी में गोबरधन प्लांट स्थापित करने, प्रखंड स्तरीय प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई के निर्माण के लिए नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड से प्राप्त भूमि की एनओसी को मंजूरी दे दी। जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के लिए चल रहे कार्यों के अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर वाहन संचालन एवं संचालन पर होने वाले व्यय का भुगतान एसबीएम ग्रामीण के आईईसी मद से करने की स्वीकृति दी गई।

ये भी पढ़ें..ED के समन के खिलाफ कल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते…

उपायुक्त ने जिले के सभी गांवों को ओडीएफ प्लस के तहत मॉडल गांव बनाने के लिए 265 पंचायतों में जीईएम पोर्टल से बैटरी युक्त कचरा गाड़ी खरीदने की मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत सभी गांवों में प्लास्टिक कचरा संग्रह के लिए बांस शेड के निर्माण के लिए एसबीएम ग्रामीण की राशि का भुगतान ग्राम स्तर पर खर्च होने वाले एसएलडब्ल्यूएम की राशि से किया जाए, पलामू जिले में ओडीएफ प्लस के तहत किए गए स्वच्छता कार्य, टैग राशि के भुगतान पर चर्चा की। बैठक में उपायुक्त के अलावा सहायक समाहर्ता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें