spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियापाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हुए कोरोना संक्रमित, मंत्री औरंगजेब ने दी...

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हुए कोरोना संक्रमित, मंत्री औरंगजेब ने दी जानकारी

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तीसरी बार कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं, एक मंत्री ने इसकी पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि प्रधानमंत्री दो दिनों से अस्वस्थ हैं और उन्होंने आज एक डॉक्टर की सिफारिश के बाद कोविड-19 जांच कराई।

प्रधानमंत्री इस साल की शुरुआत में जनवरी में और 2020 के जून में भी कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने बीमारी के कारण लंदन से प्रस्थान करने में देरी की और सोमवार को पाकिस्तान लौट आए। सूत्रों ने दावा किया कि वह दो दिन और लंदन में रहे। एयरपोर्ट से निकलने से ठीक पहले उन्हें हल्का बुखार हुआ था और उनके परिवार ने उन्हें हवाई यात्रा न करने की सलाह दी थी।

ये भी पढ़ें..G20 Summit: ऋषि सुनक से मुलाकात के बाद पीएम मोदी बोलेः…

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपने बड़े भाई नवाज शरीफ के साथ सेना प्रमुख की नियुक्ति और राष्ट्रीय महत्व के अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इस मुद्दे पर अपने बड़े भाई के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करने के बाद 11 नवंबर को वो लंदन से देश के लिए रवाना हुए। मिस्र में सीओपी27 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद शहबाज पिछले हफ्ते लंदन पहुंचे थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें