IAS टीना डाबी ने पाकिस्तान से आए हिंदुओं का उजाड़ा आशियाना, घरों पर चलवाया बुलडोजर

17

ias-tina-dabi

जसलमेरः पाकिस्तान में अत्याचारों से परेशान होकर भारत आकर रह रहे हिन्दूओं पर मुसिबतों का पहाड़ टूट पड़ा। राजस्थान के सीएम गहलोत सरकार द्वारा जोधपुर में बुलडोजर चलाकर हिन्दू परिवारों का आशियाना को उजाड़े के बाद अब जैसलमेर में हिंदू परिवारों के घरों को बुलडोजर से रौंद दिया गया। जिससे इस भीषण गर्मी में महिलाएं और बच्चे सड़क पर आने के लिए मजबूर हो गए। जिला कलेक्टर व IAS अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) के आदेश के बाद UIT सहायक अभियंता की अगुवाई में पाकिस्तानी हिंदुओं के कच्चे-पक्के मकानों पर बुलडोजर चलाया गया है। ये हिंदू परिवार पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आए थे और लंबे समय से इसी इलाके में रह रहे थे।

ये भी पढ़ें..रांची हिंसा मामलाः हाई कोर्ट ने सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, 21 को होगी सुनवाई

सड़क पर बिखरा पड़ा सामान 

बता दें कि पाकिस्तान में सरकार के आतंक और दमन से बचकर किसी तरह भारत आए ये लोग लंबे समय से अमर सागर में रह रहे थे, लेकिन जिलाधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) के आदेश पर इनके घरों को तोड़ दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई का पाकिस्तानी हिंदू परिवारों की महिलाओं ने जमकर विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल के साथ पहुंची प्रशासन की टीम ने उनके घरों को तोड़ दिया। अब इस भीषण गर्मी में इन लोगों के सिर पर छाया तक नहीं है। महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है, सड़क पर सामान बिखरा पड़ा है और उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

हिन्दू परिवारों के सिर से हटी छत

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में सताए गए हिंदू बड़ी संख्या में राजस्थान में बॉर्डर के पास के जिलों में आकर बसे हुए हैं। सीमा पार से प्रताड़ित होकर भारत आए इन हिंदुओं की स्थिति यहां भी बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन फिर भी उनके सिर पर छत थी और वे कम से कम बेखौफ होकर अपना जीवन यापन कर रहे थे। प्रशासन की इस कार्रवाई ने पाकिस्तानी हिन्ददूओं के सामने एक बार फिर बड़ा संकट पैदा कर दिया है। अब इन लोगों के सिर पर न छत है, और न ही कोई ऐसा ठिकाना जिसे वे फिलहाल अपना कह सकें। ऐसे में विस्थापितों के आंसू भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब ये टीना डाबी के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन के को मजबूर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)