Saturday, April 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाPakistan: खैबर पख्तूनख्वा मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना ने 15 आतंकियों किया ढेर

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना ने 15 आतंकियों किया ढेर

Pakistan News: पाकिस्तान के सबसे अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ (Khyber Pakhtunkhwa encounter) में करीब 15 आतंकियों को मार गिराया। जबकि सात आतंकियों के घायल होने की आशंका है। दरअसल, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का पहाड़ी इलाका मनरा आतंकियों का सबसे बड़ा गढ़ है। सुरक्षा बलों ने यहां आतंकियों के छिपने के एक अहम ठिकाने को उड़ा दिया।

Pakistan: मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद

सूत्रों ने बताया कि यह मुठभेड़ (Khyber Pakhtunkhwa encounter) मीर अली तहसील के बरहो खेल इलाके में हुई। सुरक्षा बलों को खुफिया इनपुट मिले थे कि करीब 25 आतंकी छिपे हुए हैं। सुरक्षा बलों ने इस जगह को घेर लिया और उन्हें चुनौती दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मारे गए आतंकियों में कमांडर अब्दुल हक और मोइन भी शामिल हैं। मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ेंः- US Visa: भारत पर अमेरिका मेहरबान, लगातार दूसरे साल दिए इतने लाख वीज़ा , बन गया रिकॉर्ड

सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकानों को बनाया निशाना

इस मुठभेड़ के बारे में पूछे जाने पर सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि आधिकारिक बयान तैयार किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुरुवार रात दक्षिणी वजीरिस्तान के बिरमल तहसील में दो हमलों में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। रात करीब 10 बजे किए गए हमलों में मनरा इलाके में आतंकियों के एक ठिकाने को उड़ा दिया गया। मनरा में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकी घूमते रहते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें