Pakistan: TTP ने ली सैन्य काफिले पर हमले की जिम्मेदारी, नौ जवान हुए थे शहीद

0
10

pakistan-terrorist-attack

इस्लामाबादः पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सैन्य काफिले पर हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है। गुरुवार को हुए इस हमले में बाइक सवार आत्मघाती आतंकी ने सेना के काफिले को उड़ा दिया। इस घटना में नौ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सेना का काफिला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले जा रहा था। अचानक बाइक सवार आया और सेना के काफिले की एक गाड़ी से अपनी बाइक टकरा दी। टक्कर होते ही जोरदार धमाका हुआ और काफिले की गाड़ियां हवा में उड़ गईं।

पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) की जनसंपर्क शाखा, इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बताया कि सेना के काफिले में बाइक घुसाने वाला व्यक्ति आत्मघाती हमलावर था और उसने अपने गले में बम बांध कर सेना के काफिले पर योजनाबद्ध हमला किया था। आत्मघाती हमले में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। जिस वाहन को आत्मघाती बाइक सवार आतंकवादी ने टक्कर मारी, उसके परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार नौ जवान शहीद हो गए। 17 अन्य जवान भी घायल हो गये।

ये भी पढ़ें..Pakistan Petrol Price: पाकिस्तान में सरकार ने निकाला जनता का तेल,…

घटना के बाद सुरक्षा बलों और जांच एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। खासकर TTP द्वारा पाकिस्तान में कई बड़े आतंकी हमलों (Terrorist Attack) को अंजाम दिया गया है। TTP कई आतंकवादी संगठनों का एक समूह है, जिसकी स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी। इस आतंकवादी संगठन का अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा में काफी प्रभाव है और टीटीपी ने यहां कई आतंकवादी हमलों में भूमिका निभाई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)