Pakistan Train Accident: पाकिस्तान में ट्रेन हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है। हर तरफ शव बिखरे पड़े हुए है। हताहतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज सुबह तक मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई। जबकि 80 ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। बबता दें कि रविवार को सिंध प्रांत के नवाबशाह शहर के पास हजारा एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
हादसे में 80 लोगो घायल
हादसा इतना भीषण था की 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी 80 से ज्यादा यात्रियों को अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हालांकि हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिससे मृतकों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है। घायलों को इलाज हेतु सिंध के नवाबशाह में पीपुल्स मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
ये भी पढ़ें..Manipur Violence: हिंसा की आग में जल रहा है मणिपुर, CAPF की 10 अतिरिक्त कंपनियां कीं गई तैनात
30 लोगों के मरने की हुई पुष्टी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना नवाबशाह के सरहरी रेलवे स्टेशन के पास हुई। यह ट्रेन कराची से रावलपिंडी जा रही थी। सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने अपने गृह जिले नवाबशाह के बेनजीराबाद में पीपुल्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए 30 लोगों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर घायलों को इलाज के लिए कराची भेजा जा सकता है।
अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रियाज अहमद उमरानी ने भी पुष्टि की है कि 30 शव अस्पताल लाए गए हैं। इनमें से 21 को उनके उत्तराधिकारियों को सौंप दिया गया है। बाकी नौ अस्पताल में हैं. अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार, कोल्ड स्टोरेज में रखे दो यात्रियों के अवशेषों को छोड़कर सभी शवों की पहचान कर ली गई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. असदुल्लाह दाहिरी ने बताया कि हादसे में करीब 10 लोग घायल हुए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)