इस्लामाबादः पाकिस्तान (Pakistan) में हिंदुओं पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब पाकिस्तान के सिंध प्रांत में तीन हिंदू बहनों का अपहरण कर उनकी जबरन मुस्लिमों से शादी करा दी गई। इन हिंदू बहनों की शादी उन लोगों से कर दी गई, जिन्होंने उनका अपहरण कर लिया था।
पाकिस्तान के प्रमुख अल्पसंख्यक अधिकार समूह पाकिस्तान दारावर इतेहाद के प्रमुख शिव काची ने बताया कि सिंध प्रांत के धारकी इलाके से एक हिंदू व्यापारी की तीन बेटियों का अपहरण कर लिया गया है। हिंदू व्यवसायी लीला राम की बेटियों चांदनी, रोशनी और परमेश कुमारी का पहले अपहरण किया गया और फिर उन्हें जबरन इस्लाम में परिवर्तित कर दिया गया। जबरन धर्म परिवर्तन एक पीर जावेद अहमद कादरी ने कराया था। बाद में उनकी शादी भी मुस्लिम पुरुषों से कर दी गई। उन्होंने कहा कि तीनों बहनों की शादी उन्हीं पुरुषों से हुई थी, जिन्होंने उनका अपहरण किया था।
यह भी पढ़ेंः-खुले में मवेशी पाए जाने पर अजीब सजा का ऐलान, 1000 रुपए जुर्माना और 25 जूते
काछी ने कहा कि उनका संगठन कई मंचों पर इसके खिलाफ आवाज उठा चुका है लेकिन हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन की समस्या बदस्तूर जारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और अधिकारी दोषियों को नहीं पकड़ रहे हैं। हिंदुओं के घरों पर हमले भी लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले हफ्ते सिंध प्रांत के काशमोर इलाके में डकैतों के एक गिरोह ने एक हिंदू मंदिर के साथ-साथ आसपास के हिंदू घरों पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)