Pakistan: मियांवाली एयरबेस पर बड़ा आतंकी हमला, सेना के कई फाइटर प्लेन तबाह

0
46

Mianwali-airbase- terrorist attack

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के मियांवाली एयरबेस पर शनिवार सुबह बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकवादियों ने पंजाब प्रांत के मियांवली में सेना के एयरबेस को निशाना बनाया। शनिवार सुबह मियांवाली एयरबेस में आत्मघाती हमलावरों सहित भारी हथियारों से लैस कई आतंकी घुस गए और अचानक धावा बोल दिया है। इस दौरान आतंकी दनादन गोलीबारी करते रहे। इस हमले में पाकिस्तान वायु सेना के कई फाइटर प्लेन तबाह हो गए। वहीं गोलियों की तड़तड़ाहट से मियांवाली का पूरा इलाका दहल उठा है। हालांकि पाकिस्तानी सेना भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया।

दोनों तरफ से हो रही जबरदस्त फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एयरबेस के अंदर आग की भारी लपटें दिखाई दे रहीं हैं। बता दें कि इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद ने ली है। हालांकि पाकिस्तानी सेना दावा कर रही है कि उसने आतंकियों द्वारा किए गए एयरबेस पर हमले को नाकाम कर 3 आतंकियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि भारी हथियारों से लैस आतंकियों की संख्या करीब 6 है।

ये भी पढ़ें..Balochistan: बलूचिस्तान में सेना के वाहनों पर आतंकी हमला, 14 सैनिकों की मौत

हमले के वीडियों भी आए सामने

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब प्रांत के मियांवली में भारी हथियारों से लैस कुछ आतंकी तड़के सीढ़ी लगाकर और तार काटकर पाकिस्तानी वायु सेना के एयरबेस की दीवार फांद गए। एयरबेस के अंदर घुसते ही आतंकियों ने गोलीबारी शूरू कर दी। इस हमले के वीडियों भी सामने आए हैं, जिसमें एयरबेस में आग लगते देखी जा सकती है। इस हमले में पाकिस्तान वायु सेना के कई फाइटर प्लेन भी तबाह हो गए।

तहरीक-ए-जिहाद ने ली हमले की जिम्मेदारी

घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां भीषण गोलीबारी हो रही है। ऐसी भी खबरें हैं कि तहरीक-ए-जिहाद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) के कई आत्मघाती हमलावर शामिल हैं। फिलहाल पाकिस्तानी सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है और एयरबेस को घेर लिया है।

इससे पहले शुक्रवार को भी डार में सुरक्षा बलों को ले जा रहे दो वाहनों पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें कम से कम 14 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब हुई जब सुरक्षा काफिला ग्वादर जिले के पसनी से ओरमारा की ओर जा रहा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)