Pakistan Terror Attack: पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों का बड़ा हमला, 14 सैनिकों समेत 73 की मौत

56
pakistan-terrorist-attack

Pakistan Terror Attack, नई दिल्ली : पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों से आतंक का बोलबाला है। बलूचिस्तान प्रांत में बंदूकधारी आतंकी खुलेआम लोगों की हत्या कर रहे हैं। अब तक 70 से ज़्यादा लोगों की हत्या हो चुकी है। अकेले बलूचिस्तान में 40 लोगों को मौत के घाट उतारा गया, जिनमें से 23 लोगों की अंधाधुंध फायरिंग में मौत हो गई। जबकि कलात जिले में 11 लोगों की मौत हुई। मरने वालों में 14 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।

पंजाब के लोगों को बनाया जा रहा निशाना

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना ने कहा कि लासबेला जिले के एक कस्बे बेला में एक प्रमुख राजमार्ग पर वाहनों को निशाना बनाकर किए गए एक बड़े हमले में 14 सैनिक और पुलिस के साथ-साथ 21 आतंकवादी मारे गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने पंजाब प्रांत से आने-जाने वाले लोगों को निशाना बनाया।

उन्होंने हाईवे को ब्लॉक कर दिया और हर यात्री के पहचान पत्र की जांच की और पंजाब के लोगों को बाकी लोगों से अलग करके गोली मार दी। पाकिस्तान पुलिस का भी मानना ​​है कि आतंकियों का मकसद एक खास जाति के लोगों को मारना था। फिलहाल बरामद शवों की पहचान की जा रही है।

कई लोगों को जिंदा जलाया

मिली जानकारी के मुताबिक हमलों की शुरुआत बलूचिस्तान में सेना के एक कैंप पर बमबारी और गोलीबारी से हुई, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई। इसके अलावा आतंकियों ने शहर के ही 4 पुलिस स्टेशनों पर गोलीबारी की और वाहनों में आग लगा दी। एक पुल को नष्ट कर दिया गया। बेला नामक कस्बे में हाईवे को बंद कर दिया गया और यात्रियों को रोककर जबरन वाहनों से उतारकर गोलियों से छलनी कर दिया गया। शवों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान को ईरान से जोड़ने वाली रेलवे लाइन को भी निशाना बनाया।

ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तान में नरसंहारः बसों से उतारकर पूछा पता, जो निकला पंजाब का उस पर चलाई गोली, 23 लोगों की हत्या

आखिर कौन और क्यों कर रहा है यह नरसंहार ?

पाकिस्तान पुलिस सूत्रों के अनुसार, बलूचिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमलों की जिम्मेदारी ली है। यह हमला बलूचिस्तान के मशहूर राजनेता नवाब अकबर बुगती की 18वीं पुण्यतिथि पर किया गया। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने 2006 में बुगती को मार गिराया था। आतंकवादियों ने इस हत्या का बदला लेने का दावा किया है और अपने अभियान को ‘ऑपरेशन हीरोफ’ नाम दिया है।

सुरक्षा बलों ने 21 विद्रोहियों को मार गिराया

स्थानीय मीडिया के अनुसार, सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटों में पूरे प्रांत में 21 विद्रोही लड़ाकों को मार गिराया है। अब तक कुल 21 विद्रोही मारे जा चुके हैं। बीएलए ने पहले भी बलूचिस्तान में इसी तरह के हमलों की जिम्मेदारी ली है। इसने मई में ग्वादर में सात नाइयों की हत्या या अप्रैल में राजमार्ग से कई लोगों के अपहरण और हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बलूचिस्तान में बीएलए जैसे सशस्त्र समूहों का उद्देश्य अलगाववाद है, जो अक्सर पंजाब से काम के लिए आने वाले मजदूरों को निशाना बनाते हैं।

उधर प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने हमले और नरसंहार की खबर मिलते ही राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद का कोई चेहरा नहीं है, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और सरकार इसे खत्म करके ही दम लेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)