पेशावरः आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में आतंकी हमले (pakistan blast) थमने का नाम नहीं ले रहे है। शनिवार को पाकिस्तान में एक बार फिर सुरक्षा बलों के एक वाहन पर हुए आत्मघाती हमले में चार जवान मारे गए जबकि 20 से ज्यादा घायल हुए। यह घटना पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में हुई। इससे पहले पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद पर आत्मघाती हमला हुआ था। जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
दरअसल पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके में एक पेट्रोलियम कम्पनी के कर्मचारियों को सुरक्षाबलों के वाहन में ले जाया जा रहा था। तभी एक वाहन ने सुरक्षाबलों की गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसके बाद यहां जोरदार धमाका (pakistan blast) हुआ, जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हुए। बाद में पुलिस ने जांच में साफ किया कि तिपहिया वाहन पर बम लदा हुआ था और यह एक आत्मघाती हमला था। पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि पेट्रोलियम कंपनी के कर्मचारी ड्यूटी पूरी करने के बाद कड़ी सुरक्षा में विश्राम स्थल की ओर जा रहे थे तभी यह हमला हुआ। ये कर्मचारी एमपीसीएल कंपनी में काम करते हैं, जो इलाके में तेल की खोज में लगी है।
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद पर आत्मघाती हमला (pakistan blast) हुआ था। जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इस आत्मघाती हमले मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया। धमाका पेशावर में पुलिस लाइंस के पास में स्थित मस्जिद में जोहर की नमाज के बाद हुआ था। घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल साफ देखा जा सकता है था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)