Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यPakistan: मुख्यमंत्री के सलाहकार का बेटा कर रहा था हथियारों की तस्करी,...

Pakistan: मुख्यमंत्री के सलाहकार का बेटा कर रहा था हथियारों की तस्करी, मचा हड़कंप

इस्लामाबादः Pakistan के सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह के वन एवं वन्यजीव सलाहकार बबलू खान भयो के बेटे के खिलाफ पुलिस जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दावा किया गया है कि बबलू खान का बेटा अल्ताफ भयो कच्चा इलाके (नदी क्षेत्र) में डकैतों को हथियार सप्लाई करने वाले संदिग्धों के संपर्क में था। मीडिया के इस खुलासे से पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल मच गई है।

गिरोह का प्रमुख सदस्य

एआरवाई न्यूज ने उपलब्ध पुलिस जेआईटी रिपोर्ट के आधार पर यह खबर प्रसारित की है। रिपोर्ट के मुताबिक इन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया है कि अल्ताफ भयो ने संदिग्धों को अपने पिता के सुरक्षा प्रोटोकॉल की मोबाइल वैन मुहैया कराई थी। साथ ही बबलू खान के एक अन्य रिश्तेदार महबूब भयो ने संदिग्धों को हथियार खरीदने के लिए 400000 रुपये मुहैया कराए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि इश्तियाक लाशारी कच्चा इलाके के डकैतों को हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का प्रमुख सदस्य है।

आतंकवाद निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज

उल्लेखनीय है कि सिंध पुलिस ने 19 अप्रैल को शिकारपुर में कच्छ क्षेत्र के डकैतों को हथियार सप्लाई करने की कोशिश को नाकाम करते हुए अपराध में कथित रूप से शामिल तीन पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सिंध के पुलिस महानिरीक्षक गुलाम नबी मेमन ने उप महानिरीक्षक लरकाना की अध्यक्षता में जांच के लिए जेआईटी गठित की थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों के कब्जे से हजारों गोलियां और दो कलाश्निकोव बरामद की गई हैं। प्रवक्ता ने दावा किया कि हथियारों की खेप मुख्यमंत्री के वन एवं वन्यजीव सलाहकार की सुरक्षा में तैनात पुलिस मोबाइल में बलूचिस्तान से शिकारपुर पहुंचाई जा रही थी। चार हथियार तस्करों, एक एएसआई और दो अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ आतंकवाद निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-Delhi Fire: दिल्ली के नरेला में फैक्ट्री में लगी भयानक आग, 3 लोगों की जलकर मौत, कई झुलसे

शिकायतकर्ता के रूप में जैकबाबाद के मोलादाद पुलिस के इंस्पेक्टर इश्तियाक अहमद हैं। इन लोगों में इख्तियार अहमद लाशारी, नबील अहमद भयो, तौफीक अहमद गुज्जर, जाकिर हुसैन भयो, एएसआई इम्तियाज अहमद भयो और कांस्टेबल सनाउल्लाह मंगनहर और बकाउल्लाह उन्नार शामिल हैं। इस घटना के बाद बबलू खान ने इस्तीफा दे दिया और ‘पारदर्शी जांच’ की मांग की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें