पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना संक्रमित, दो दिन पहले ही लगवाई थी चाइनीज वैक्सीन

84
Imran Khan. (File Photo: IANS)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वह अपने घर में सेल्फ आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य मंत्री फैजल सुल्तान ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। इमरान खान को 18 मार्च को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई थी। उन्होंने देशवासियों से वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया था।

हाल ही में इमरान खान ने चाइनीज वैक्सीन Sinovac और Sinopharm की डोज ली थी। हालांकि, वैक्सीन लगवाने के बाद भी इमरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

मिली जानकारी के मुताबिक कि प्रधानमंत्री इमरान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके तमाम स्टाफ और उनसे मिलने वाले लोगों के भी कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इमरान में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं हैं।

गोरतलब है कि दो दिन पहले यानी गुरुवार को ही इमरान खान ने कोविड-19 वैक्सीन लगावाई थी। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने देश के लोगों से महामारी के मामलों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए नियमों का पालन करने का आग्रह किया था।

यह भी पढ़ेंः-अखिलेश यादव ने लगाया आरोप, कहा-आजम खान को जानबूझ कर परेशान कर रही भाजपा सरकार

पाकिस्तान के पीएमओ ने ट्वीट कर कहा था कि प्रधानमंत्री इमरान खान को आज वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने देश के लोगों से कोरोना महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया।