इस्लामाबादः पाकिस्तान (Pakistan) में अगले साल फरवरी (2024) में आम चुनाव होने हैं। ऐसे में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने बड़ा ऐलान करते हुए पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। जबकि उनके पिता आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद के कैंडिडेट होंगे।पीपीपी ने यह घोषणा पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पार्टी द्वारा हाल में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होने का ऐलान किये जाने के बाद किया है।
विदेश मंत्री रह चुके है बिलावल
मीडिया को संबोधित करते हुए पीपीपी के सूचना सचिव फैसल करीम कुंडी ने कहा कि बिलावल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और हमारी यह इच्छा कि हम 2008 को फिर से दोहराएं और आसिफ जरदारी को राष्ट्रपति बनाएं। उन्होंने कहा कि पीपीपी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि 68 वर्षीय आसिफ जरदारी वर्ष 2008 में हुए चुनावों के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने थे और वह 2013 तक इस पद पर रहे थे। जबकि 35 वर्षीय बिलावल भुट्टो अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया था।
ये भी पढ़ें..Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट जा सकती है ईडी
भुट्टो ने नवाज शरीफ पर साधा था निशाना
हाल ही में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा था कि देश का अगला प्रधानमंत्री लाहौर से नहीं होगा। माना जा रहा था कि ऐसा कहकर उन्होंने लाहौर के रहने वाले नवाज शरीफ पर निशाना साधा था। पाकिस्तान में चुनाव से पहले समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। एक तरफ बिलावल ने संकेत दिया है कि उनकी पार्टी अगले साल अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। उनकी पार्टी पीपीपी को चुनाव जीतने के लिए किसी और की मदद की जरूरत नहीं है।
भारत के खिलाफ उगलते रहते हैं जहर
बिलावल भुट्टो जरदारी अपनी मां बेनजीर भुट्टो की हत्या के बाद 2007 में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बने। वह पाकिस्तान के अन्य राजनेताओं की तरह भारत के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद न सिर्फ भारत बल्कि पाकिस्तान में भी उनकी आलोचना हुई थी। उन्होंने इस साल पाकिस्तानी विदेश मंत्री के तौर पर भारत का दौरा भी किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)