Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाअंधेरे में डूबा Pakistan, ग्रिड फेल होने से इस्लामाबाद समेत कई शहरों...

अंधेरे में डूबा Pakistan, ग्रिड फेल होने से इस्लामाबाद समेत कई शहरों की बत्ती हुई गुल

इस्लामाबादः पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में आम से लेकर खास हर कोई परेशानी का सामना कर रहा है। आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान के सामने सोमवार को एक और मुसीबत आयी। जबकि अचानक ग्रिड फेल होने से विद्युत संकट उत्पन्न हो गया। ग्रिड फेल होने के राजधानी इस्लामाबाद समेत कई शहरों की बिजली गुल हो गयी।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान में नेशनल ग्रिड की फ्रिक्वेंसी फेल होने के बाद देश के कई राज्य अंधेरे में डूब गये। नेशनल ग्रिड पूरे देश की बिजली आपूर्ति को कंट्रोल करता है। सोमवार सुबह ग्रिड फेल होने के चलते पाकिस्तान में पावर सिस्टम प्रभावित हुआ और सभी बड़े शहरों की बिजली अचानक ही गुल हो गयी। ग्रिड फेल होने के बाद अंधेरे में डूबे पाकिस्तान में लोगों की मुसीबतें फिर बढ़ गयी हैं। वहीं अधिकारी स्थिति को ठीक करने की पूरी मशक्कत कर रहे है। बताया जा रहा है ग्रिड फेल होने के बाद पाकिस्तान के 22 करोड़ लोग विद्युत संकट की चपेट में आ गये है।

ये भी पढ़ें..इजराइल में PM नेतन्याहू के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, जानें…

सबसे पहले राजधानी इस्लामाबाद के प्रमुख हिस्सों की बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हुइ है। पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक, क्वेटा और गुड्डू के बीच हाईटेंशन लाइन एक बड़ी गड़बड़ी की वजह से अचानक टूट गई. मंत्रालय ने अगले 12 घंटे में बिजली आपूर्ति बहाल करने की सिफारिश की है। इससे जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। आक्रोशित लोग बिजली कार्यालय के बाहर हंगामा भी कर रहे हैं। बलूचिस्तान के सभी 22 जिले भीषण बिजली संकट की चपेट में हैं।

(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें