क्वेटाः पाकिस्तान में बलूचिस्तान (Balochistan) के मूसाखाइल जिले के राराशाम इलाके में एक दर्जन से ज्यादा हथियारबंद संदिग्ध आतंकियों ने सोमवार सुबह बसों और ट्रकों से उतारकर 23 लोगों को गोली मार दी। हमलावरों ने उन्हें वाहनों से नीचे उतारा। फिर उनके नाम और पते पूछे। इसके बाद उन्होंने सभी को गोली मार दी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बलूच उग्रवादियों ने पंजाबियों को निशाना बनाया है।
10 वाहनों में लगाई आग
डॉन अखबार का कहना है कि एक वरिष्ठ स्थानीय पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है। डॉन ने मूसाखाइल के सहायक आयुक्त नजीब काकर के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि हथियारबंद लोगों ने जिले के राराशाम इलाके में अंतर-प्रांतीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और कई बसों से यात्रियों को उतार लिया। मृतकों में तीन बलूचिस्तान और बाकी पंजाब प्रांत के हैं। एसी काकर ने बताया है कि हथियारबंद लोगों ने 10 वाहनों में आग भी लगा दी।
इससे पहले भी हो चुका है ऐसी घटना
उन्होंने बताया कि पुलिस और लेवी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। शवों को अस्पताल ले जाया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला किसने किया। डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल यह दूसरा ऐसा हमला है। अप्रैल में बलूचिस्तान के नोशकी शहर के पास एक बस से नौ यात्रियों को जबरन उतार दिया गया था।
यह भी पढ़ेंः-Pakistan Bus Accident: पाकिस्तान में दो भीषण बस हादसे, 42 लोगों की हुई मौत
बंदूकधारियों ने उनके पहचान पत्र देखने के बाद उन्हें गोली मार दी। रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (President Asif Ali Zardari ) और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। Asif Ali Zardari ने कहा कि निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या पूरी मानवता की हत्या है। प्रधानमंत्री ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इस घटना की पूरी तह तक जाकर जांच करने के निर्देश दिए है। प्रधानमंत्री ने कहा, “इस घटना के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)