Featured दुनिया

Pakistan: उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकी हमला, बम धमाके में 11 लोगों की मौत

Bomb blast in Pakistan Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकी हमले में 11 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गये। मिली जानकारी के मुताबिक ये बम धमाका एक वैन में हुआ है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में डिप्टी कमिश्नर रेहान गुल खट्टक के हवाले से कहा गया है कि वैन मजदूरों को ले जा रही थी। रास्ते में आतंकियों ने उन्हें विस्फोटक से उड़ा दिया। इस हमले में 11 मजदूरों की जान चली गई। दोनों घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया। ये मजदूर दक्षिणी वजीरिस्तान की तहसील माकिन और वाना के रहने वाले थे।

इसस पहले आत्मघामी हमले में 63 लोगों की गई थी जान

आपको बता दें कि पाकिस्तान में यह आतंकी हमला कुछ हफ्ते पहले बाजौर में हुए आत्मघाती विस्फोट के बाद हुआ है। इस आत्मघाती विस्फोट में 23 बच्चों समेत करीब 63 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस आत्मघाती विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को खैबर जिले के बारा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। ये भी पढ़ें..Pakistan Bus Fire: पाकिस्तान में चलती बस में लगी भीषण आग, 30 यात्री जिंदा चले

चुनावी रैली को बनाया गया निशाना

इस बमबारी में पाकिस्तान के सीमावर्ती जिले बाजौर में एक चुनावी रैली को निशाना बनाया गया। इस बीच, एक हमलावर ने प्रमुख सरकारी गठबंधन सहयोगी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई-एफ) पार्टी के लगभग 400 सदस्यों के मंच के पास विस्फोटकों से भरी जैकेट में विस्फोट कर दिया। इस चुनावी रैली में कट्टरपंथी नेता फजलुर रहमान भाषण शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, तभी आत्मघाती हमलावर ने बम विस्फोट कर दिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)