Sunday, October 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeखेलBabar Azam : बाबर आजम के बाद कौन बनेगा पाकिस्तान का कप्तान,...

Babar Azam : बाबर आजम के बाद कौन बनेगा पाकिस्तान का कप्तान, देख‍िए दावेदारों की ल‍िस्ट

Pakistan Next Captain : पाकिस्तान क्रिकेट के सितारे इन दिनों मुश्किल में हैं। चाहे मैदान पर प्रदर्शन की बात हो, बोर्ड अध्यक्ष की कुर्सी की या चयनकर्ता की, हर जगह फेरबदल का दौर चल रहा है। खासकर कप्तानी को लेकर इतने बदलाव हो चुके हैं कि कई बार यह बताना मुश्किल हो जाता है कि टीम का कप्तान कौन है?

कब कौन कप्तान बनेगा, किसे हटाया जाएगा और कौन काम के बोझ का हवाला देकर पीछे हटेगा, यह बताना मुश्किल है. बाबर आजम के दूसरी बार पाकिस्तान की वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद अब पाकिस्तानी टीम का यह ड्रामा सुर्खियों में है। इसके बाद अब सवाल उठ रहा है कि टी20 और वनडे की कप्तानी कौन संभालेगा?

पाकिस्तान टीम के पास विकल्प बहुत

पाकिस्तान टीम के पास विकल्प तो बहुत हैं लेकिन यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार मैनेजमेंट किस पर भरोसा जताएगा। पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन ‘बेकार पटाखे’ जैसा रहा है। उनकी टीम का यह बवाल वनडे विश्व कप 2023 से शुरू होकर टी20 विश्व कप 2024 तक जारी रहा।

इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में भी उनकी हालत बहुत अच्छी नहीं है। इस टीम को बांग्लादेश ने अपने घरेलू मैदान में हराया था। शान मसूद की कप्तानी में टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की हालत बहुत खराब है।

ये भी पढ़ेंः- Irani Cup 2024: 27 साल का सूखा हुआ खत्म, मुंबई 15वीं बार बनी ईरानी कप चैंपियन

ये रही दावेदारों की ल‍िस्ट 

हालांकि अच्छी बात यह है कि इस कप्तान का बल्ला चल रहा है, इसलिए अभी उन पर सवाल नहीं उठ रहे हैं। जबकि यहां भी बाबर आजम टीम के मुख्य बल्लेबाज होने के कारण निशाने पर रहे, क्योंकि उनका बल्ला काफी समय से खामोश है। अगर पहले चुने गए कुछ विकल्पों और टीम में मौजूद पूर्व कप्तान को हटा दिया जाए तो शादाब खान, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ उन नामों में शामिल हैं जो इन दिनों चयनकर्ताओं की नजर में हैं। हालांकि अब देखना होगा कि पाकिस्तान की टीम मौजूदा हालात पर ध्यान देगी या लॉन्ग टर्म कप्तान पर विचार करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें