इस्लामाबादः पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के झेलम में ग्रैंड ट्रंक रोड के पास स्थित एक तीन मंजिला इमारत में रविवार को एलपीजी सिलेंडर फट (blast) गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, अतिरिक्त उपायुक्त (राजस्व) हसन तारिक ने कहा कि पांच शव बरामद किए गए हैं।
घायलों को इलाज के लिए झेलम जिला मुख्यालय (डीएचक्यू) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तारिक ने कहा कि मलबे में चार से पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं। धमाका सुबह करीब 9:45 बजे हुआ। विस्फोट की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। हसन तारिक ने आगे कहा कि डीएचक्यू अस्पताल में सभी वरिष्ठ डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद हैं। जबकि गंभीर रूप से घायल एक मरीज को रावलपिंडी के होली फैमिली हॉस्पिटल रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज डीएचक्यू अस्पताल में चल रहा है।
ये भी पढ़ें..Bengal Panchayat Elections: घायल मतदान कर्मचारियों के लिए हुआ मुआवजे ऐलान
सीएम ने जताया दुख
पंजाब के कार्यवाहक सीएम मोहसिन नकवी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए घटना की जांच के आदेश दिए और आयुक्त और आरपीओ सरगोधा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। मोहसिन नकवी ने संबंधित अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया। इससे पहले जून में, पाकिस्तान में तीन अलग-अलग गैस सिलेंडर विस्फोटों में तीन बच्चों सहित कम से कम पांच की मौत हो गई थी और सात अन्य घायल हो गए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)