Home दुनिया पाकिस्तान ने हासिल की संयुक्त राष्ट्र के तीन प्रमुख पैनल की सदस्यता

पाकिस्तान ने हासिल की संयुक्त राष्ट्र के तीन प्रमुख पैनल की सदस्यता

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के तीन प्रमुख पैनल की सदस्यता हासिल कर ली है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने बताया कि पाकिस्तान को अपराध निवारण आयोग एवं आपराधिक न्याय, महिलाओं की स्थिति पर आयोग और जनसंख्या एवं विकास से संबंधित आयोग की सदस्यता हासिल हुई है। ये आयोग विभिन्न सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

चौधरी ने कहा कि इन तीन महत्वपूर्ण आयोगों के लिए पाकिस्तान का एक साथ चुनाव, संयुक्त राष्ट्र में देश की सक्रिय भूमिका और रचनात्मक योगदान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के विश्वास का प्रतिबिंब है। इन आयोगों की सदस्यता के माध्यम से पाकिस्तान देश की प्रतिबद्धता के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने और आपराधिक न्याय प्रशासन प्रणालियों की दक्षता एवं निष्पक्षता में सुधार करना, लिंग समानता और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना जारी रखेगा।

यह भी पढ़ेंःसीएम योगी बोले-यूपी में नही लगेगा पूर्ण लाॅकडाउन, सरकार को जीवन-जीविका…

साथ ही इसके जरिए जनसंख्या डेटा और सूचना का उत्पादन और विश्लेषण करने की क्षमता विकसित करने में देशों की सहायता की जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि इस सदस्यता के लिए मंगलवार को चुनाव हुए थे।

Exit mobile version