Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाPakistan: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 14 साल और पत्नी बुशरा बीबी...

Pakistan: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 14 साल और पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल की सजा

Pakistan: पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान ( Imran Khan ) को 190 मिलियन पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में कोर्ट ने 14 साल की जेल सजा सुनाई गई है। जबकि कोर्ट ने उनकी पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) को 7 साल की सजा सुनाई।

इसके अलावा इमरान खान पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है। इतना ही नहीं कोर्ट ने इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को गिरफ्तार करने का भी आदेश जारी किया है। वह फैसला सुनने के लिए अदियाला जेल में मौजूद थीं, जहां पुलिस ने उन्हें औपचारिक गिरफ्तारी के लिए घेर लिया।

Pakistan: कोर्ट ने इमरान पर 10 लाख का जुर्माना भी लगाया

बता दें कि रावलपिंडी की अदियाला जेल में बनी अस्थायी अदालत में जज नासिर जावेद राणा ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया। इमरान और उनकी पत्नी को यह सजा अल-कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में दी गई है। इस मामले में इमरान सत्ता का दुरुपयोग करने के भी दोषी हैं। जबकि इससे पहले सजा पर 3 बार फैसला टल चुका है।

ये भी पढ़ेंः- दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम मुल्क को मिली ‘BRICS’ में एंट्री, छटपटाता रहा पाकिस्तान

Pakistan:  फिलहाल जेल में ही बंद हैं इमरान खान

कोर्ट ने इमरान पर 10 लाख और बुशरा पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न भरने की स्थिति में उन्हें 6 महीने जेल की सजा होगी। अदियाला जेल के बाहर कड़ी सुरक्षा के बीच फैसला सुनाया गया, जिसके बाद बुशरा को अदालत कक्ष से ही गिरफ्तार कर लिया गया। इमरान खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की इस जेल में ही बंद हैं।

आम चुनाव के तुरंत बाद 27 फरवरी, 2024 को दंपति पर इस मामले में आरोप लगाए गए थे। सुनवाई से पहले अदियाला जेल के बाहर मीडिया से बात करते हुए पीटीआई के चेयरमैन बैरिस्टर गौहर अली खान ने कहा, “आप पिछले दो सालों में किए गए अन्याय की कल्पना कर सकते हैं। अगर निष्पक्ष फैसला आता है, तो इमरान और बुशरा बरी हो जाएंगे।”

मामले में आरोप लगाया गया है कि इमरान और बुशरा बीबी ने पिछली पीटीआई सरकार के दौरान यूनाइटेड किंगडम द्वारा पहचाने गए और देश को वापस किए गए 50 अरब रुपये को वैध बनाने के लिए बहरिया टाउन लिमिटेड से अरबों रुपये और सैकड़ों कनाल जमीन हासिल की। ​​इमरान खान कई आरोपों में 2023 से जेल में हैं। उनका दावा है कि सभी मामले ‘राजनीति से प्रेरित’ थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें