spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाइमरान के करीबियों पर गिरी गाज, पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख...

इमरान के करीबियों पर गिरी गाज, पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद गिरफ्तार

इस्लामाबादः पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान के करीबियों पर गाज गिराने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इमरान सरकार में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी के बाद अब पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद (Sheikh Rashid) को गिरफ्तार किया गया है। फवाद की जमानत मंजूर होने के तुरंत बाद ही राशिद की गिरफ्तारी हुई है। पाकिस्तान में बनी शहबाज शरीफ सरकार और इमरान खान के बीच चल रही खींचतान थम नहीं रही है। अब इस्लामाबाद पुलिस ने पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद के साथ उनके भतीजे शफीक को भी अरेस्ट किया है। इस्लामाबाद पुलिस उन्हें रावलपिंडी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें..IND vs NZ T20: गिल के तूफानी शतक के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा

बता दें कि अवामी मुस्लिम लीग के मुखिया शेख राशिद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के काफी करीबी माने जाते हैं। शेख राशिद (Sheikh Rashid) इमरान सरकार में पाकिस्तान के गृहमंत्री थे।पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता राजा इनायत उर रहमान ने इस्लामाबाद के आबपारा पुलिस थाने में शेख राशिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें शेख राशिद पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की।

दरअसल राशिद ने अपने बयान में कहा था कि जरदारी ने भ्रष्टाचार से बहुत पैसा कमाया है और इस रुपयों से पूर्व पीएम इमरान खान को मारने की साजिश रची है। उधर गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री राशिद ने आरोप लगाते हुए कहा इमरान खान के साथ खड़े होने के कारण पाकिस्तान के मौजूदा गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह के कहने पर मुझे गिरफ्तारी किया गया है। इस बीच पूर्व पीएम इमरान ने शेख राशिद की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए सड़क पर उतरने की धमकी दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें