पाकिस्तान में आतंकवाद निरोधक दस्ते ने पांच आतंकियों को किया ढेर

0
60

क्वेटा: पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने प्रतिबंधित समूह के पांच आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा, लाहौर में ये आतंकी ढेर किए गए हैं। क्वेटा के पश्चिमी बाइपास इलाके में आतंकवाद निरोधक दस्ते ने छापेमारी की। इस दौरान यहां छिपे आतंकियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। दरअसल, इस माह की शुरुआत में आतंकवाद निरोधक दस्ते ने बलूचिस्तान के नसीराबाद इलाके में एक प्रतिबंधित संगठन से जुड़े एक आतंकी को पकड़ा था।

वहीं एक अन्य घटना में, बीते रविवार को आतंकवाद निरोधक दस्ते ने लाहौर में गोलीबारी में तीन आतंकियों को मार गिराया था। एक रिपोर्ट के अनुसार पंजाब प्रांत के आतंक निरोधक दस्ते ने तीन कथित आतंकियों को मार गिराया, जो संवेदनशील प्रतिष्ठानों और विभागों पर हमले की योजना बना रहे थे।

विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि विभाग की लाहौर ईकाने ने फिरोजवाला इलाके में छापेमारी की थी जहां तीनों कथित आतंकियों ने एक मकान किराए पर लिया था। हाल ही में क्वेटा में हुए विस्फोट सहित बलूचिस्तान में हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। रविवार की शाम क्वेटा में हुए एक विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 13 अन्य लोग घायल हुए थे।