Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियापाकिस्तानी फौज पर भारी पड़े आतंकवादी, मेजर समेत छह जवानों की मौत

पाकिस्तानी फौज पर भारी पड़े आतंकवादी, मेजर समेत छह जवानों की मौत

pakistani-army

कराचीः पाकिस्तान में सेना (pakistani army) पर आतंकी भारी पड़ रहे हैं। बलूचिस्तान के केच जिले में रविवार रात आतंकियों ने मुठभेड़ में एक मेजर और एक जवान की हत्या कर दी। इस घटना से कुछ घंटे पहले आतंकियों ने शेरानी जिले में तीन चौकियों पर एक साथ हमला किया। जिसमें चार सुरक्षाकर्मियों का जान चली गई। हालांकि इस दौरान पाकिस्तानी सेना एक संदिग्ध आतंकी मारा गया।

पाकिस्तानी सेना (pakistani army) की मीडिया शाखा, इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के एक प्रवक्ता ने केच मुठभेड़ में एक मेजर सहित दो लोगों की मौत की पुष्टि की। प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता ने बयान जारी कर तीन सुरक्षा चौकियों पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। आईएसपीआर ने कहा है कि इस मुठभेड़ में सेना ने अपने बहादुर मेजर साकिब हुसैन और नायक बाकिर अली को खो दिया है। आतंकियों की फायरिंग में एक और जवान घायल हो गया है।

झोब डिविजन के कमिश्नर सईद अहमद उमरानी ने बताया कि दानासर इलाके में पुलिस, लेवी और फ्रंटियर कोर की तीन सुरक्षा चौकियों पर एक साथ सशस्त्र हमले हुए। हथियारबंद आतंकियों ने ग्रेनेड और रॉकेट फेंके। यह चौकों में टूट गया। हमले में खून से लथपथ चार जवानों की मौत हो गई। आतंकियों को पकड़ने के लिए चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है।

शहीद सुरक्षाकर्मियों को परिजनों ने काटा बवाल

जान गंवाने वालों में सब इंस्पेक्टर बहादुर खान बाबर, कांस्टेबल बाज खान, कांस्टेबल मोहम्मद अफजल और एफसी कैप्टन सईद शामिल हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी घटनाओं से नाराज शहीद सुरक्षाकर्मियों के परिजनों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दानासर इलाके में हाईवे जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक अधिकारियों के समझाने के बाद वह सड़क से उठे और चले गये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें