Friday, October 4, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeदुनियाPakistan: चुनाव आयोग ने इमरान के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट,...

Pakistan: चुनाव आयोग ने इमरान के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट, दो बहनों पर भी..

 

former-pm-imran-khan

इस्लामाबाद: पाकिस्तान चुनाव आयोग (Pakistan Election Commission) ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। आयोग ने इस्लामाबाद पुलिस को इमरान खान को गिरफ्तार कर 25 जुलाई को आयोग के सामने पेश करने का निर्देश दिया है। इमरान की इन परेशानियों के बीच उनके भतीजे और दो बहनों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है।

आयोग ने इमरान को किया तलब

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ कथित तौर पर “अशोभनीय” भाषा का इस्तेमाल करने के लिए पूर्व प्रधान मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान के खिलाफ अवमानना ​​​​कार्यवाही शुरू की है। आयोग के समक्ष इमरान को तलब किया गया था, लेकिन वह नहीं आये। इस पर चुनाव आयोग ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। आयोग ने इस्लामाबाद पुलिस से कहा है कि इमरान खान को गिरफ्तार कर 25 जुलाई को सुबह 10 बजे पाकिस्तान चुनाव आयोग के सामने पेश किया जाए।

यह भी पढ़ेंः-Bigg Boss OTT2: आखिर क्यों बीच में ही पूजा भट्ट ने छोड़ दिया बिग बॉस ओटीटी2? सामने आयी ये बड़ी वजह

भतीजे व दो बहनों पर भी शिकंजा

इमरान खान जहां कानूनी पचड़ों में फंस गए हैं, वहीं उनके भतीजे और दो बहनों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी हो गई है। दरअसल, लाहौर की आतंकवाद निरोधी अदालत ने इमरान खान की दोनों बहनों अलीमा खान और डॉ. उज्मा और उनके भतीजे हसन नियाजी और 19 अन्य पीटीआई नेताओं को अपराधी घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्रवाई लाहौर कोर कमांडर हाउस हमले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए अदालत की सुनवाई से लगातार गायब रहने के बाद हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें