Home टॉप न्यूज़ Pakistan: इमरान खान की पूर्व पत्नी पर जानलेवा हमला, बोली- कायरों व...

Pakistan: इमरान खान की पूर्व पत्नी पर जानलेवा हमला, बोली- कायरों व लुटेरों के देश में आपका स्वागत

नई दिल्लीः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की गाड़ी पर रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने ताबतोड़ फायरिंग की। हालांकि रेहम खान इस जानलेवा हमले में बच गईं। वहीं घटना की जानकारी ट्वीटर पर साझा करते हुए रेहम खान ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को सवालों के कठघरे में खड़ा किया है। रेहम खान ने ट्वीट किया है कि वे अपने भतीजे की शादी से लौट रही थीं, जब उनकी कार पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। दो बाइक सवार हमलावरों ने बंदूक की नोंक पर उनकी गाड़ी को रोकने की भी कोशिश की।

ये भी पढ़ें..म्यांमार में सेना और विरोधी बलों के बीच संघर्ष, 61 नागरिकों की मौत

इस दौरान उनका सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर गाड़ी में ही थे।अंत में उन्होंने लिखा है- कायरों और लुटेरों के देश में आपका स्वागत है। हमले में रेहम खान पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि क्या यही इमरान खान का नया पाकिस्तान है? रेहम खान ब्रिटिश-पाकिस्तानी मूल की पूर्व टीवी एंकर हैं।उन्होंने 2014 में इमरान खान से शादी की थी लेकिन एक साल बाद ही 30 अक्टूबर 2015 को दोनों का तलाक हो गया।

रेहम खान विभिन्न मुद्दों पर इमरान खान की सरकार की कटु आलोचक रही हैं।खास तौर पर पाकिस्तान में रेप के बढ़ते मामलों को महिलाओं के कपड़ों से जोड़ने वाले इमरान खान के बयान पर रेहम खान ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को ढोंगी करार देते हुए उनसे अपने बयान के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की थी।

बता दें कि कुछ समय पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में बढ़ते रेप के मामलों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने महिलाओं के कपड़ों पर ही सवाल उठा दिया था। तब रेहम खान ने इमरान को पाखंडी करार दिया था। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री ‘बलात्कार को लेकर हमेशा क्षमाप्रार्थी’ की तरह दिखाई देते हैं। इससे पहले इमरान खान की दूसरी पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भी कुरान का हवाला देकर इमरान खान को बकवास करार दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version