टी20 सीरीज के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल, 3 विदेशी कोचों ने एक साथ दिया इस्तीफा

13

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में छिड़ी बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीन विदेशी कोचों ने एक साथ अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इसकी पुष्टि की है।

एक साथ ही टीम के तीन विदेशी कोचों के इस्तीफा का कारण टीम का निराशाजनक प्रदर्शन बताया जा रहा है। दरअसल न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज में 0-3 से पीछे है। टीम के इसी निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तान टीम के विदेशी कोच मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने राष्ट्रीय टीम और बोर्ड के साथ-साथ अपने सहयोगियों से भी इस्तीफा दे दिया है।

इससे पहले गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल दिया था इस्तीफा

इससे पहले गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने 2023 विश्व कप के तुरंत बाद पद से इस्तीफा दे दिया था। दावा किया जा रहा है कि 2023 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड से लेकर मैनेजमेंट तक की आलोचना की गई थी। इसके बाद ही पाकिस्तान टीम में बदलाव का दौर शुरू हो गया। भारत में 50 ओवर के विश्व कप के बाद तीन विदेशी कोचों के पोर्टफोलियो में बदलाव हुआ और उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जिम्मेदारी दी गई।

ये भी पढ़ें..AUS vs WI: 9 विकेट लेकर हेजलवुड ने मचाया कोहराम, ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदा

पाकिस्तान टीम विश्व कप 2023 के बाद से मचा बवाल

इन खिलाड़ियों के साथ चुने गए कोच मोर्ने मोर्कल भारत में हुए विश्व कप में सभी टीमों के साथ गए थे। पाकिस्तान टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण तक भी नहीं पहुंच सका, जिसके बाद पीसीबीबी प्रबंधन समिति के प्रमुख जका अशरफ ने उन्हें एनसीए भेज दिया। तीनों ने मना कर दिया और छुट्टी लेकर घर लौट आये।

वहीं मोर्कल ने वर्ल्ड कप के तुरंत बाद छुट्टी दे दी थी। मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान बोर्ड ने इन तीनों कोचों से बात की थी और उन्हें खुद ही पद छोड़ने के लिए कहा था। यदि पीसीबी उन्हें निलंबित कर देता है, तो उन्हें छह महीने का वेतन देना पड़ता।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)