Home खेल Pakistan: हम इसी के लायक हैं … मोहम्मद रिजवान ने अपनी ही...

Pakistan: हम इसी के लायक हैं … मोहम्मद रिजवान ने अपनी ही टीम पर साधा निशाना

mohammad-rizwan

Mohammad Rizwan, नई दिल्लीः टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान के फ्लॉप शो और टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने से टीम क्रिकेट प्रशंसकों के निशाने पर है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम (pakistan cricket team) की चौतरफा हो रही आलोचनाओं के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान  का बड़ा बयान सामने आया है। रिजवान ने तमाम आलोचनाओं को स्वीकार करते हुए कहा कि हम इसी लायक हैं।

अमेरिका ने भी पाकिस्तान को रौंदा

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप अभियान में अपनी निराशाजनक सलामी बल्लेबाजी के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा, सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने अपनी कमियों को स्वीकार किया और कहा कि उनके खराब प्रदर्शन के लिए उनकी टीम की आलोचना जायज है। पाकिस्तान टी20 विश्व कप के पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाया। पहले मैच में सह-मेजबान अमेरिका से हारना टीम के लिए सबसे बड़ा झटका था। इसके बाद उन्हें भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

सुपर 8 के लिए भी नहीं कर पाई क्वालीफाई

मीडिया से बात करते हुए रिजवान ने कहा, “टीम की आलोचना जायज है और हम इसके हकदार हैं क्योंकि हमने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। जो खिलाड़ी आलोचना को बर्दाश्त नहीं कर सकते, वे सफल नहीं हो पाएंगे।” अपने पहले दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ अपने बाकी बचे मैच जीते। हालांकि, अन्य ग्रुप मैचों के नतीजे उनके पक्ष में नहीं रहे, जिसके कारण वे सुपर 8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके।

ये भी पढ़ेंः-बेरिल तूफान में फंसे Virat Kohli, पत्नी को वीडियो कॉल पर दिखाया भयानक तूफान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बदलाव तय

इस ग्रुप से भारत और अमेरिका अगले चरण यानी सुपर आठ में पहुंचे। रिजवान ने कहा, “हम टी20 विश्व कप में अपने प्रदर्शन से निराश हैं। हमारी हार के पीछे कई कारण हैं। जब कोई टीम हारती है, तो कोई यह नहीं कह सकता कि गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।” भारत से पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने टीम में अहम बदलाव की बात कही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version