Home खेल IPL Auction 2025: श्रेयस को पीछे छोड़ ऋषभ पंत बने IPL...

IPL Auction 2025: श्रेयस को पीछे छोड़ ऋषभ पंत बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा

IPL-Auction-2025-Shreyas-Pant

IPL Auction 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन शुरू हो गया है। रविवार को ऑक्शन का पहला दिन है। दो दिनों तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन शो में कुल 577 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस मेगा नीलामी में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है। लखनऊ ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे।

IPL Auction 2025: पंजाब ने श्रेयस को 26.75 करोड़ में खरीदा

हालांकि दिल्ली ने अपने पूर्व कप्तान पंत के लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया था, लेकिन लेकिन लखनऊ ने उनके लिए 27 करोड़ की रकम देने की बात कही और दिल्ली पीछे हट गई। वहीं इस नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पिछले सीजन में खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को पंजाब ने 26.75 करोड़ में खरीदा, लेकिन लखनऊ ने पंत को 27 करोड़ रुपये दिए और वह इस नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

इसके अलावा पंजाब ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को IPL मेगा नीलामी में RTM के जरिए पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। अर्शदीप के लिए कई फ्रेंचाइजी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन आखिरकार पंजाब ने RTM का इस्तेमाल कर उन्हें रिटेन करने में सफलता हासिल की। अर्शदीप का ​बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ेंः- AUS vs IND: टीम इंडिया ने जीत की तरफ बढ़ाया कदम

IPL Auction 2025: पंत का IPL करियर

बता दें कि ऋषभ पंत पिछले सीजन (आईपीएल 2024) में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी थे। पंत ने आईपीएल में अब तक 111 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है। इस लीग में पंत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 128 रन है।

इन मैचों में पंत ने विकेट के पीछे 75 कैच लपके हैं जबकि 23 खिलाड़ियों को स्टंप किया है। पंत साल 2018 में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे। वे 2024 तक इस टीम का हिस्सा रहे। आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को रिलीज कर दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version