Pakistan Bus Fire: पाकिस्तान में चलती बस में लगी भीषण आग, 30 यात्री जिंदा चले

62

Pakistan Bus Fire

Pakistab bus fire: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे पाकिस्तान को हिला कर रख दिया है। दरअसल कराची से इस्लामाबाद जा रही बस में अचानक आग लगने से 30 लोग जिंदा जल गए। बताया गया है कि हादसे बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई। वहीं जलती हुई बस की तस्वीर सामने आई है, जिसमें भीषण आग निकलती देखी जा सकती है। इस हादसे में 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

दूर तक दिख रही थी आग की लपटे

पुलिस के मुताबिक, जिस बस में आग लगी वह राजधानी इस्लामाबाद से कराची के रूट पर थी। वहीं राहत और बचाव कार्य में जुटी टीम के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब बस पिंडी भट्टियां के पास पहुंची। यहां पहुंचते ही बस में भीषण आग लग गई। बस से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई ।

ये भी पढ़ें..Ghoomar Box Office Collection Day 1: ‘गदर 2’ के आगे फीकी पड़ी घूमर

30 लोगों के मरने की हुई पुष्टी

मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले बस हादसे का शिकार हुई। इसके बाद बस में भीषण आग लग गई। 30 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बाकी लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की खबर मिलते ही पंजाब पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। शवों की पहचान की जा रही है।

इस बीच पुलिस ने हादसे की वजह बताते हुए कहा, ‘बस तेज रफ्तार में थी, तभी एक पिकअप वैन से टकरा गई। उस वैन में भारी मात्रा में डीजल भरा हुआ था। यही वजह रही कि टक्कर के तुरंत बाद बस में भीषण आग लग गई। ये हादसा इतना भयानक था कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)