Saturday, November 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाPakistan:सिंधु नदी में नाव पलटी, 19 महिलाओं की मौत, करीब 100 लोग...

Pakistan:सिंधु नदी में नाव पलटी, 19 महिलाओं की मौत, करीब 100 लोग थे सवार, शवों की तलाश जारी

इस्लामाबादः पाकिस्तान में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के पंजाब और सिंध सीमा क्षेत्र के पास सिंधु नदी (Sindus river) में नाव के पलट जाने से करीब 19 महिलाओं की मौत हो गई। यह हादसा रहीम यार खान जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर मचका में हुआ। बताया जा रहा है कि इस नाव में मृतक महिलाओं समेत 100 से ज्यादा लोग सवार थे। यह सभी लोग शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। फिलहाल गोताखोर सिंधु नदी में बाकी डूबे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..गायक भूपेंद्र सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री ने जताया दु:ख

वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट किया- “मैं रहीम यार खान के पास सिंधु नदी ( Sindus river ) में नाव पलटने से 19 लोगों की जान जाने से दुखी हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों को अपनी दया में स्थान और प्रभावित परिवारों को धैर्य प्रदान करें।”उन्होंने कहा कि अभी और भी हताहत हो सकते हैं। पंजाब के राजनपुर से करीब 100 लोग शादी की पार्टी से मच्छा लौट रहे थे, जब यह घटना हुई। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना पर दुख और संवेदना व्यक्त की है।

रहीम यार खान के उपायुक्त सैयद मूसा रजा के मुताबिक बचाव कार्य में विशेषज्ञ गोताखोर, पांच एंबुलेंस और एक जल बचाव वैन सहित करीब 30 बचावकर्मी लगे हुए हैं। अब तक 19 शव सिंधु नदी से बाहर निकाले जा चुके है। यह सभी महिलाओं के शव हैं। उपायुक्त के मुताबिक इस समय सिंधु नदी का बहाव बहुत तेज है।पुलिस के मुताबिक अब तक कम से कम 35 लोगों को बचा लिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें