पाकिस्तान ने टी-20 में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली टीम

0
33

कराचीः पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ गई है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम एक कैलेंडर वर्ष में 18 टी20 मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। पाकिस्तान ने यह उपलब्धि वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी-2- श्रृंखला के पहले मैच में 63 रनों से हराकर हासिल की। दरअसल कराची के नेशल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

ये भी पढ़ें..विधान भवन ने समक्ष ठेकेदार ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानें पूरा मामला

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 78 और हैदरअ ली ने 68 रन की धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम को 200 के स्कोर तक पहुंचाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 137 रनों पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर ने 4 और शादाबा खान ने तीन विकेट लिए। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 2018 में 17 जीत के अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया।

टी20 में जीते सबसे ज्यादा मैच

दरअसल टी20 क्रिकेट में इस साल यह किसी भी टीम की सर्वाधिक जीत है। पाकिस्तान ने इस दौरान अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। एक कैलेंडर वर्ष में 18 टी20 मैच जीतने वाली पाकिस्तान विश्व की पहली टीम बन गई है। इससे पहले पाकिस्तान ने साल 2018 में कुल 17 टी20 मैच जीते थे।

वेस्टइंडीज पर मिली इस बड़ी जीत में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, हैदर अली, तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर और शादाब खान का शानदार प्रदर्शन रहा। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 78 और हैदर अली ने 39 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से रोमियो शेफर्ड को दो सफलता मिली। इस मैच में वेस्टइंडीज ने तेज गेंदबाज डोमिनिक ड्रेक्स को डेब्यू किया, जिन्होंने 43 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)