खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना का खुफिया ऑपरेशन, मार गिराए नौ आतंकी

51

pakistan-army

रावलपिंडीः पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तीन जिलों में अलग-अलग खुफिया आधारित ऑपरेशन चलाकर नौ आतंकवादियों को मार गिराया है। इस दौरान आतंकियों के मददगारों समेत पांच अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तानी सेना की सूचना शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा कि बन्नू जिले के जानी खेल में सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई।

इस दौरान छह आतंकवादी मारे गये और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से कुछ आतंकियों के मददगार भी बताए जा रहे हैं। ISPR के अनुसार, ये आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ कई गतिविधियों में शामिल थे, जिसमें 31 अगस्त को जानी खेल में एक सैन्य काफिले पर मोटरसाइकिल आत्मघाती हमला भी शामिल था, जिसमें नौ सैनिक मारे गए थे। इसी तरह, उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दत्ता खेल में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। फिलहाल इस इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते जांच की जा रही है। डेरा इस्माइल खान जिले की कलाची तहसील के माडी इलाके में सुरक्षा बलों, आतंकवाद विरोधी विभाग और डेरा पुलिस द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया।

ये भी पढ़ें..भाजपा मुख्यालय में हुआ PM मोदी का ग्रैंड वेलकम, प्रधानमंत्री बोले-…

इस दौरान अज्ञात आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। काफी देर तक दोनों तरफ से गोलीबारी रुकने के बाद इलाके की तलाशी के दौरान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के गंडापुर ग्रुप के स्थानीय कमांडर इकरामुल्लाह सुकना कलाची का शव मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)