Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में घर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 10 लोगों की जलकर मौत

0
35

pakistan

इस्लामाबादः पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के दस लोगों की मौत हो गयी। तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहिस्तान जिले के सेरी पट्टन क्षेत्र के एक घर में अचानक भीषण आग लग गयी। मौके पर पहुंचे राहत व बचाव कर्मियों ने आग की चपेट में आए तेरह लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बचाव कर्मियों के मुताबिक आग लगने से पहले घर में चैदह लोग मौजूद थे। एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। बताया गया कि खैबर पख्तूनख्वा के इस पहाड़ी इलाके में अधिकतर घर लकड़ी के बने होते हैं, जो आग लगने की घटना में पूरी तरह तबाह हो जाते हैं। अग्निकांड का शिकार घर में भी यही हुआ।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: 23 मार्च को झारखंड आएंगे नितिन गडकरी, कई सड़कों का…

राहत कर्मियों ने बताया कि घर की छत में आग लगी थी, जिसके बाद छत टूट कर परिवार के लोगों पर गिर गई। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी। पुलिस का कहना है कि मृतक और घायल सभी एक ही परिवार से हैं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के गवर्नर गुलाम अली और कार्यकारी मुख्यमंत्री आजम खान ने घटना पर दुख जताया और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)