PAK vs SA, World Cup 2023: भारत ने खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की हार का सिलसिला जारी है। पहले भारत फिर अफगानिस्तान और अब साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए रोमांचल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान द्वारा दिए गए 271 रनों के लक्ष्य अफ्रीका ने 47.2 ओवर में हासिल कर लिया। केशव महाराज ने मोहम्मद नवाज की गेंद पर चौका लगाकर टीम को यह जीत दिलाई।
मार्करम के तूफान में उड़ा पाकिस्तान
हालांकि दक्षिण अफ्रीकी टीम की जीत के हीरो एडेन मार्करम रहे, जिन्होंने 93 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 91 रन की पारी खेली। यह दक्षिण अफ्रीका की छह मैचों में पांचवीं जीत थी। इस जीत के साथ ही अफ्रीका अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों के 10-10 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट-रन रेट के कारण अफ्रीका शीर्ष पर आ गया है। हालांकि दक्षिण अफ़्रीका ने भारत से एक मैच ज़्यादा खेला है। भारत अब दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें..IND vs ENG: अंग्रेजों को पीटकर सेमीफाइनल की तैयारी में ‘रोहित ब्रिगेड’, इकाना स्टेडियम में जमकर बहाया पसीना
डी कॉक और कप्तान बावुमा ने दिलाई तेज शुरुआत
इससे पहले 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को क्विंटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा ने तेज शुरुआत दी। डी कॉक ने पांच चौकों की मदद से 24 रन और बवुमा ने 28 रन बनाए। बावुमा के आउट होने के बाद मार्करम ने पारी संभाली। मार्करम ने पहले रासी वान डेर डुसेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। फिर उन्होंने डेविड मिलर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप की।
एक समय दक्षिण अफ्रीकी टीम का स्कोर छह विकेट पर 250 रन था और वह आराम से जीत की ओर बढ़ रही थी। लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने तीन विकेट लेकर मैच को दिलचस्प बना दिया। लेकिन केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने आखिरी विकेट के लिए 11 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक जीत दिलाई। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जबकि उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ ने दो-दो लिए।
साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने चार विकेट
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही और शुरुआती पावरप्ले में ही 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने मिलकर पारी को संभाला। बाबर ने 65 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। बाबर के अलावा रिजवान ने 31, इफ्तिखार 21 रनों का योगदान दिया।
आखिरी में शादाब खान और सऊद शकील ने छठे विकेट के लिए 84 रन जोड़कर पाकिस्तान को 200 के पार पहुंचाया। शादाब 43 रन और शकील ने 52 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा चार, जबकि मार्को जानसेन ने तीन विकेट झटके। इसके अलावा कोएत्जी को दो और गेराल्ड लुंगी एनगिडी को एक विकेट मिला
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)