Womens T20 World Cup , PAK vs NZ: टी20 विश्व कप ग्रुप ए के तहत सोमवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 54 रनों से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान की हार के साथ ही भारतीय टीम भी महिला टी 20 विश्व कप 2024 से बाहर हो गई। जबकि न्यूजीलैंड ने 2016 के बाद पहली बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।
PAK vs NZ Highlights: जानबूझकर हारा पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान की यह हार जितनी शर्मनाक थी, उससे भी ज्यादा शर्मनाक उनकी फील्डिंग रही। यह एक ऐसा मुकाबला था, जिसमें अगर पाकिस्तान की टीम अच्छे रन रेट से मैच जीत जाती तो वह सेमीफाइनल में पहुंच सकती थी, लेकिन मैच के दौरान टीम ने जिस तरह 5 कैच छोड़े, उससे साबित हो गया कि टीम जीत के इरादे से मैदान में नहीं उतरी थी। नतीजतन, न सिर्फ पाकिस्तान की अपनी उम्मीदें खत्म हुईं, बल्कि भारत को भी टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
PAK vs NZ : पाकिस्तान ने एक-दो नहीं 8 कैच छोड़े
गौरतलब है कि भारत को क्वालीफाई करने के लिए पाकिस्तान को न्यूजीलैंड को हराना जरूरी था, लेकिन जिस पिट पर रन बनाना मुश्किल था, उसी मैदान पर पाकिस्तान की फील्डिंग बेहद खराब रही। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने एक-दो नहीं बल्कि पूरे 8 कैच छोड़े, जिसके चलते पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।
इससे साबित हो गया है कि पाकिस्तान ने जानबूझकर भारत को बाहर करवाया। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान ने 5वें ओवर (4.2), 6वें (5.2), 8वें (7.3), 16वें (15.5) और 18वें (17.2) ओवर में कैच छोड़े, जबकि 20वें (19.1, 19.3 और 19.5) ओवर में तीन कैच पकड़े।
ये भी पढ़ेंः- IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार पर छलका हरमनप्रीत का दर्द, कही ये बात
4.2 – कैच छोड़ा
5.2 – कैच छोड़ा
7.3 – कैच छोड़ा
15.5 – कैच छोड़ा
17.2 – कैच छोड़ा
19.1 – कैच छोड़ा
19.3 – कैच छोड़ा
19.5 – कैच छोड़ापाकिस्तान की महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अहम मैच में आठ कैच छोड़े हैं 👀😮
📸 – Hotstar 🧐#PAKvNZ #CricketTwitter pic.twitter.com/5c8iOwCuw2
— Raushan Raj Rajput (@RaushanRRajput) October 14, 2024
2016 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के स्पिन अटैक के आगे पस्त हो गई और 20 ओवर में छह विकेट पर 110 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए यह स्कोर मुश्किल नहीं था, लेकिन सेमीफाइनल में जाने के लिए यह लक्ष्य करीब 10 ओवर में हासिल करना था।
You know how many catches where dropped by #Pakistan in today's match #NZWvsPAKW pic.twitter.com/G7EmSqKxWh
— Munaf Patel (@munafpa99881129) October 14, 2024
नेट रन का पीछा करने उतरे पाकिस्तान के बल्लेबाज सफल नहीं हुए और पूरी टीम 56 रन पर ढेर हो गई। यह टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इसके साथ ही पाकिस्तान और भारत ग्रुप ए से बाहर हो गए। जबकि न्यूजीलैंड ने 2016 के बाद पहली बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।