Pak vs NZ, Champions Trophy 2025: कराची में खेले गए ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वहीं न्यूजीलैंड ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। न्यूजीलैंड ने नेशनल बैंक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गत चैंपियन पाकिस्तान को 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस हार ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप की कमजोरियों को उजागर कर दिया।
Pak vs NZ : फेल हुआ रिजवान का हर प्लान
इस मैच रिजवान के सारा प्लान उस वक्त ध्वस्त हो गए जब टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने विल यंग और टॉम लैथम के शानदार शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 320 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जवाब में पाकिस्तान की 47.2 ओवर में 260 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए सऊद शकील (6) और बाबर आजम (64) ने पारी की शुरुआत की।
शकील के जल्दी आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर कप्तान मोहम्मद रिजवान (3) भी कुछ खास नहीं कर सके। चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए फखर जमान (24) और सलमान अली आगा (42) ने पारी को संभाला जरूर, लेकिन बड़ी साझेदारी नहीं कर सके।
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए खुशदिल शाह (69) ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से विलियम ओ’रुरके और मिशेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा मैट हैरी को दो, मिशेल ब्रेसवेल और नाथन स्मिथ को एक-एक सफलता मिली।
ये भी पढ़ेंः- IND vs BAN , Champions Trophy : भारत-बांग्लादेश के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला
Pak vs NZ : विल यंग और टॉम लैथम ने ठोक शतक
इससे पहले सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 107 और पांचवें नंबर पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए और नाबाद रहते हुए 118 रन बनाए। आखिर में छठे नंबर पर आए ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस राउफ ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए। अबरार अहमद ने भी एक विकेट लिया।